बरेली: कांग्रेस ने निकाली महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा

बरेली: कांग्रेस ने निकाली महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस ने महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत नवाबगंज विधानसभा से कर दी है। यात्रा का मुख्य स्लोगन ‘भाजपा हटाओ महंगाई भगाओ’ के साथ कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। नवाबगंज विधानसभा के हरदुआ गांव से ‘महंगाई हटाओ’ प्रतिज्ञा यात्रा कई गांवों से होते हुए रिछौला पहुंची। गांव में होते …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस ने महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत नवाबगंज विधानसभा से कर दी है। यात्रा का मुख्य स्लोगन ‘भाजपा हटाओ महंगाई भगाओ’ के साथ कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। नवाबगंज विधानसभा के हरदुआ गांव से ‘महंगाई हटाओ’ प्रतिज्ञा यात्रा कई गांवों से होते हुए रिछौला पहुंची। गांव में होते हुए लगभग 10 किलोमीटर चलकर यात्रा तहसील गेट नवाबगंज पर समाप्त हुई।

प्रतिज्ञा यात्रा से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा सभी विधानसभाओं में निकाली जाएगी। गुरुवार से यात्रा नवाबगंज में निकाली जा रही है। यात्रा का उद्देश्य जनता से सीधे संवाद करना है और यह बताना है कि आज महंगाई इस स्तर तक पहुंच चुकी है कि गरीबों, मजदूरों, मध्यवर्गीय लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। कांग्रेस महासचिव डा. हरीश गंगवार ने कहा महंगाई के कारण लोगों में निराशा है, कई बड़े त्योहार फीके होकर निकल गए।

महासचिव महावीर प्रसाद गुप्ता ने कहा प्रतिज्ञा यात्रा के माध्यम से हम जनता को यह बता रहे हैं कि किस तरह सत्ता में आने से पूर्व उत्तर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारों ने लोगों से वादे किए थे और सपने दिखाए थे लेकिन आज जब वह सत्ता में आ गए तो सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों का फायदा कराने में लग गए। इनको आम जनता से कोई मतलब नहीं है।

इस मौके पर जिला महासचिव जिया उर रहमान, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट, साहिब सिंह, दत्त राम गंगवार, इरशाद मंसूरी, डॉ नवाब अली, रेहान अंसारी, छाया देवी, नबी अहमद, अरशद अली, जयंती प्रसाद, जुबैदा बेगम, शबाब अली, नईम शेर, सतीश गंगवार, ओमपाल गंगवार, शाहिद हुसैन, राजेश गंगवार आदि मौजूद रहे।