मुरादाबाद : लखनऊ धरने को सफल बनाने के लिए पहुंचने का आह्वान

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षक भवनों दांग विद्यालय परिसर में हुई। जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने शिक्षकों से पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांग को लेकर 30 नवंबर को लखनऊ के ईको पार्क में होने वाले प्रांतीय धरना, प्रदर्शन में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि लगभग सौ …
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षक भवनों दांग विद्यालय परिसर में हुई। जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने शिक्षकों से पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांग को लेकर 30 नवंबर को लखनऊ के ईको पार्क में होने वाले प्रांतीय धरना, प्रदर्शन में पहुंचने का आह्वान किया।
उन्होने कहा कि लगभग सौ से अधिक विभागों के कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक, पेंशनर्स पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुचेंगे। मुरादाबाद जिले से भी अधिकाधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले होने वाले इस महा धरना प्रदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों से कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी आदि लाखों की संख्या में जुटेंगे। उन्होने कहा कि मंच की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली के अलावा अन्तर्जनपदीय-ऐच्छिक स्थानांतरण करने, कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, एसीपी का लाभ, 12 वर्ष की सेवा पूरी करने पर शत प्रतिशत शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान अनुमन्य करने, पदोन्नति शीघ्र देने आदि की मांग शामिल है।
बैठक का संचालन जिला मंत्री धर्मेंद्र प्रताप ने किया। बैठक में संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, अशोक विश्नोई, प्रदीप यादव, इकमान अली, वसीम मसहर खान, डॉ. कपिल सिरोही, विनेश कुमार वत्सल, रवि प्रकाश आदि मौजूद थे।