अयोध्या: छापेमारी की सूचना पाकर भागे तीन बीज विक्रेताओं का लाइसेंस हुआ निलंबित
अयोध्या। किसानों को गुणवत्तायुक्त और निर्धारित मूल्य पर रबी के बीजों की उपलब्धता और कालाबाजारी पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने कई प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान 41 संदिग्ध नमूने एकत्रित कर लैब भेज दिए गए हैं। जबकि छापे की सूचना पाकर दुकान बंद कर भागे तीन बीज विक्रेताओं के …
अयोध्या। किसानों को गुणवत्तायुक्त और निर्धारित मूल्य पर रबी के बीजों की उपलब्धता और कालाबाजारी पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने कई प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान 41 संदिग्ध नमूने एकत्रित कर लैब भेज दिए गए हैं। जबकि छापे की सूचना पाकर दुकान बंद कर भागे तीन बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
जांच कराये जाने को लेकर बीज निरीक्षकों की तहसीलवार ड्यिूटी लगाई गयी थी। इसमें बीज विक्रेताओं के यहा छापा और निरीक्षण के लिए गठित बीज निरीक्षकों की टीम की ओर से जनपद में बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर काला बाजारी और बीजों के अधिक मूल्य पर बिक्री किये जाने व संदिग्ध बीजों के नमूने ग्रहित किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया है। वहीं, जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि निरीक्षण के लिए तहसीलवार बीज निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
पढ़ें: हरदोई: रॉन्ग कॉल से हुआ प्रेम बना हत्या का कारण, प्रेमिका की हत्या
सदर, सोहावल, रूदौली, मिल्कीपुर व बीकापुर में छापा मारा गया। इस दौरान 38 बीज विक्री केंद्रो का निरीक्षण किया गया और 41 संदिग्ध नमूने लिए गए, जिसका परीक्षण विभिन्न प्रयोगशालाओं में कराया जायेगा। परीक्षण परिणाम अमानक प्राप्त होने पर लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जायेगी।
छापे के दौरान दुकान बंदकर भाग जाने वाले 3 बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का बीज लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया है। छापे के समय विभिन्न कमियों पाए जाने पर कई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। स्टाक रजिस्टर उपलब्ध न होने के कारण मे. फैजाबाद सीड कम्पनी नियावां रोड अयोध्या, रेट व स्टाक बोर्ड न लगा होने के कारण में. गोपाल सीड सिण्डीकेट, रिकाबगंज अयोध्या, में. राज सीड्स, चेक टाटशाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।