हरदोई: परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को बांटे गए सहायक उपकरण
हरदोई। समेकित शिक्षा के तहत विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को मंगलवार को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। शिविर में 152 बच्चों को 296 सहायक उपकरण दिए गए। नगर संसाधन केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिला अधिकारी सवायजपुर रमेश चंद यादव ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए बेसिक शिक्षा …
हरदोई। समेकित शिक्षा के तहत विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को मंगलवार को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। शिविर में 152 बच्चों को 296 सहायक उपकरण दिए गए। नगर संसाधन केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिला अधिकारी सवायजपुर रमेश चंद यादव ने किया।
इस अवसर पर बोलते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी बी पी सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को उपकरणों के अभाव में शिक्षा से वंचित न होने देना है। उन्होंने कहा कि एलम्बिको द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सैकड़ों उन बच्चों को विद्यालय जाने में सहायता मिली जो उपकरणों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: बरखेड़ा की छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला- इंसाफ दिलाने को सड़क पर उतरी भीड़, सौंपा ज्ञापन
समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक आशा वर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में यह कार्यक्रम सहायक है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता की वजह से बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे इसलिए समग्र शिक्षा के तहत एलम्बिको के सहयोग से यह कार्यक्रम चलाया जाता है।
जिसमें दिव्यांग बच्चों का पूर्व में परीक्षण कराया जाता है। उन्हें जिस सहायक उपकरण की आवश्यकता होती है। शिविर लगाकर वह प्रदान किए जाते हैं जिससे दिव्यांग बच्चे शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर देश व समाज का विकास करते हैं। कार्यक्रम में डॉ. सरल वर्मा सहित एलम्बिको के अधिकारी व बेसिक शिक्षा परिवार के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या को लेकर वरुण गांधी ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल