पीलीभीत: बरखेड़ा की छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला- इंसाफ दिलाने को सड़क पर उतरी भीड़, सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत, अमृत विचार। बरखेड़ा की छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए मंगलवार को भी सड़कों पर प्रदर्शन जारी रहा। दरिंदों की जल्द गिरफ्तारी और फांसी की मांग को लेकर महिला-पुरुषों की भीड़ सड़कों पर उतरी और नारेबाजी की। सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर टनकपुर हाईवे पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। उधर, अधिवक्ता भी न्यायिक …
पीलीभीत, अमृत विचार। बरखेड़ा की छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए मंगलवार को भी सड़कों पर प्रदर्शन जारी रहा। दरिंदों की जल्द गिरफ्तारी और फांसी की मांग को लेकर महिला-पुरुषों की भीड़ सड़कों पर उतरी और नारेबाजी की। सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर टनकपुर हाईवे पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। उधर, अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत रहे और जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।
घर से कोचिंग जाने के लिए निकली इंटरमीडिएट की छात्रा की गैंगरेप के बाद गला दबाकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस घटना की हर वर्ग निंदा करते हुए दरिंदों को फांसी की मांग कर रहा है। एक दिन पहले सपाईयों ने पूरे जनपद में कैंडल मार्च निकाला था। मंगलवार को भी विभिन्न संगठनों की ओर से छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किए गए। जिला पंचायती राज के सफाई कर्मचारियों का पूर्व नियोजित कार्यक्रम एक बरात घर में पहले से था।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की भीड़ जमा हुईथी। कार्यक्रम के बाद सफाई कर्मचारियाें ने बरखेड़ा की बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए हुंकार भरी। जुलूस के रुप में नारेबाजी करते हुए सैकड़ों महिला-पुरुष टनकपुर हाईवे पर गौहनिया चौराहा पर पहुंचे। यहां जाम लगाकर नारेबाजी की गई। बीच सड़क पर ही महिलाएं धरने पर बैठ गई। बिटिया से दरिंदगी और नृशंस हत्या करने वाले दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।
इसके अलावा परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य की नौकरी की मांग की गई। करीब पौन घंटे तक हाईवे पर प्रदर्शन चलता रहा। वाहनों की आवाजाही थमी रही। मगर, जाम में फंसे लोग भी इसका समर्थन करते दिखाई दिए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासिनक अधिकारियों ने पहुंचकर आश्वासन देकर भीड़ को हटाया। उधर, अधिवक्ताओं ने भी बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। एक दिन पूर्व हुई तीनों बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में रणनीति बनाई जा चुकी थी।
उसी क्रम में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया। वह कार्य से भी विरत रहे। इस तरह शर्मसार करने वाली घटना पर नाराजगी जताई और जल्द खुलासे, सख्त सजा की मांग की। इससे पूर्व अधिवक्ता गांव जाकर पीड़ित परिवार से भी मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। दरिंदों को सख्त सजा के साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपये और एक सदस्य को नौकरी की मांग की गई। इसके अलावा भी अन्य संगठन और समाज के लोगों द्वारा श्रृदांजलि दी गई।
दरिंदों की गिरफ्तारी की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को एक कार्यक्रम पीलीभीत बारात घर में हुआ। इसमें जनपद भर के सफाई कर्मचारी शामिल हुए। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने विचार व्यक्त किए और विरोध भी जताया। इसके साथ ही कर्मचारियों ने बरखेड़ा कांड की भी निंदा की। गौहनिया चौराहा पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने के बाद कार्यक्रम में पहुंचे शहर विधायक संजय सिंह गंगवार को ज्ञापन दिया गया।
इसमें छात्रा से दरिंदगी और फिर हत्या करने वाले दरिंदों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त सजा दिलाने की मांग की।विधायक ने इसका जल्द गुणवत्तापूर्ण खुलासा करने का भरोसा दिलाया। ये भी कहा कि वह इस मुद्दे पर गंभीर हैं। मुख्यमंत्री तक इसे पहुंचाया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई कराई जाएगी।