बरेली: आठ दिवसीय दौरे से मजबूत होंगे नेपाल और दरगाह आला हजरत के रिश्ते

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत के उलमा 8 दिवसीय दौरे के लिए मंगलवार से नेपाल यात्रा पर रवाना हो जाएंगे। दरगाह आला हजरत के प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां सुब्हानी मियां ने नेपाल देश में आला हजरत के मसलक और उनकी तालीमात को बढ़ावा देने के लिए उलमा का प्रतिनिधि मंडल 2 बार नेपाल …
बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत के उलमा 8 दिवसीय दौरे के लिए मंगलवार से नेपाल यात्रा पर रवाना हो जाएंगे। दरगाह आला हजरत के प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां सुब्हानी मियां ने नेपाल देश में आला हजरत के मसलक और उनकी तालीमात को बढ़ावा देने के लिए उलमा का प्रतिनिधि मंडल 2 बार नेपाल भेज चुके हैं। दरगाह की तरफ से कोरोना की महामारी के दौरान नेपाल के गरीब लोगों में राहत सामग्री के वितरण का कार्यक्रम भी विभिन्न जनपदों में किया गया था।
दरगाह आला हजरत और नेपाल के रिश्ते मजबूत हों, इसके लिए अब तीसरे चरण में दरगाह आला हजरत के प्रतिनिधि के तौर पर मुफ्ती सलीम नूरी और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी 16 नवम्बर से 23 नवम्बर तक नेपाल के तब्लीगी दौरे पर रवाना हो रहे हैं। ये 8 दिवसीय तब्लीगी दौरा आला हजरत के मिशन के प्रचार व प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
इस बार जनकपुर धाम, सरलाही, मलंगवा, और 8 जनपदों में लगभग 50 बैठक में दरगाह आला हजरत के उलेमा भाग लेंगे। बरेली मरकज और नेपाल के सुन्नी मुसलमानों को जोड़ने में मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की खास भूमिका है। नेपाल के 8 जनपदों में कार्यक्रम की तैयारियों पूरी कर ली गई है।