हरदोई: “खेलो इंडिया” थीम पर बच्चों ने चाचा नेहरू को किया याद

हरदोई। स्प्रिग डेल्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस 14 नवंबर को रविवार होने के कारण आज “खेलो इंडिया” की थीम पर मनाया गया । बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को याद किया।इस बार विश्व में ओलंपिक खेलों में भारत ने जो पदक जीतकर अपना स्थान बनाया है नन्हे-मुन्ने बच्चों में वही खेल की ललक …
हरदोई। स्प्रिग डेल्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस 14 नवंबर को रविवार होने के कारण आज “खेलो इंडिया” की थीम पर मनाया गया । बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को याद किया।इस बार विश्व में ओलंपिक खेलों में भारत ने जो पदक जीतकर अपना स्थान बनाया है नन्हे-मुन्ने बच्चों में वही खेल की ललक पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट्स आयोजित कर उन्हें प्रेरित किया गया।
इस बार कॅरोना महामारी ने बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने की आवश्यकता जगाई है ।इस को ध्यान में रखकर खेल के साथ साथ आहार और व्यवहार की सीख देने के लिए भी बच्चों के स्पोर्ट्स आज आयोजित किए गए। बच्चों में बौद्धिक क्षमता विकसित करने के लिए शतरंज के अतिरिक्त नंबर के खेल और रोज समय से तैयार होने के लिए “गेट रेडी ” नाम से खेल भी बच्चों ने खेले।
स्कूल की प्राचार्य अदिति गौड़ ने बताया कि स्वस्थ रखने के लिए बच्चों को स्कूल में प्रतिदिन योग के क्लास के साथ-साथ भोजन में हरी सब्जियां और अन्य भोजन तत्वों की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाती है। जिससे बच्चे बड़े होकर स्वस्थ और निरोगी बने।