बाइक पर स्टंट करना साबित हुआ जानलेवा, दो युवकों की मौत, एक घायल
कोटा (राजस्थान)। जिले में बाइक पर स्टंट करना दो युवकों के लिये जानलेवा साबित हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि स्टंट के दौरान उनकी अनियंत्रित मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई और इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि यह …
कोटा (राजस्थान)। जिले में बाइक पर स्टंट करना दो युवकों के लिये जानलेवा साबित हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि स्टंट के दौरान उनकी अनियंत्रित मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई और इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम की है जब एक बुलेट इनफील्ड बाइक पर सवार तीन दोस्त कथित तौर पर बाइक पर स्टंट करने के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए।
उन्होंने बताया कि घटना उनके डीसीएम फ्लाइओवर से उतरते समय हुई। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान डीसीएम इलाके के चंदन राठौर (26) और प्रेम नगर इलाके के शिवा कुमावत (30) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान गोविंद नगर के राहुल पांचाल के रूप में हुई है। दोनों शव शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए, घायल का अभी बेहोशी की हालत में इलाज चल रहा है।
उद्योग नगर थाने के एसएचओ मनोज सिंह सिकरवाल के मुताबिक, शिवा मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि उसके दो दोस्त चंदन और राहुल पीछे बैठे हुए थे, तभी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने कहा कि टक्कर के बाद तीनों बाइक से दूर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। सिकरवाल ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंदन और शिवा को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि तीसरा दोस्त राहुल घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। सिकरवाल ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए जांच की जा रही है।