बरेली: व्यापारी बच रहा, पंजीकरण बढ़ाने को अफसर लगा रहे दौड़

बरेली: व्यापारी बच रहा, पंजीकरण बढ़ाने को अफसर लगा रहे दौड़

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ने वाणिज्य कर विभाग को विशेष जीएसटी जागरूकता अभियान चलाकर प्रदेश में 25 लाख नए व्यापारियों को पंजीकरण के दायरे में लक्ष्य दिया है। इसके लिए विभाग की तरफ से शिविर लगाए जा रहे हैं, लेकिन व्यापारी जीएसटी में पंजीकरण कराना तो दूर इसके फायदें समझना तक मुनासिब नहीं समझ रहा। …

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ने वाणिज्य कर विभाग को विशेष जीएसटी जागरूकता अभियान चलाकर प्रदेश में 25 लाख नए व्यापारियों को पंजीकरण के दायरे में लक्ष्य दिया है। इसके लिए विभाग की तरफ से शिविर लगाए जा रहे हैं, लेकिन व्यापारी जीएसटी में पंजीकरण कराना तो दूर इसके फायदें समझना तक मुनासिब नहीं समझ रहा। ऐसे में नए व्यापारियों के पंजीकरण का लक्ष्य कैसे पूरा हो इसको लेकर अफसर परेशान है। सरकारी आंकड़ों में अभी प्रदेश में 16.61 लाख पंजीकृत व्यापारी हैं।

इसमें बरेली जोन के करीब 70 हजार व्यापारी शामिन हैं। डिप्टी कमिश्नर गौरीशंकर ने बताया कि 40 लाख से अधिक का वार्षिक टर्नओवर का कारोबार करने वाले व्यापारियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने नए व्यापारियों को पंजीकरण के दायरे में लाने का लक्ष्य दिया है। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसमें व्यापारियों को पंजीकरण कराने के फायदे गिनाने के साथ ही सरकार की नीतियों से अवगत कराया गया। लेकिन बड़ी संख्या में व्यापारी पंजीकरण कराने से बचते दिख रहे।

जीएसटी में पंजीकरण लेने के लाभ
बिना प्रीमियम दस लाख के व्यापारी दुर्घटना बीमा का लाभ। पंजीकरण व्यापारी सम्मान का प्रतीक। समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन। सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं। देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की निर्बाध सुविधा। 1.5 करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना। शून्य खरीद- बिक्री से संबंधित रिटर्न एसएमएस के माध्यम से दाखिल करने की सुविधा।

ताजा समाचार

बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप  
Kanpur: गन हाउस में विस्फोट के बाद कर्मचारी का इलाज न कराने पर दो पर रिपोर्ट, पीड़िता बोली- पुलिस कमिश्नर कार्यालय गए, तो भगा दिया गया
कासगंज : ऑपरेशन के नाम पर ऑनलाइन सत्तर हजार रुपए की ठगी
Ayodhya News: एक ही गांव के सात घरों से लाखों के गहने और नकदी चोरी, ग्रामीणों में दहशत
Chitrakoot: पति ने पत्नी के शव को बोरे में भरकर नदी में फेंका, आरोपी बोला- 'सुसाइड की थी, पुलिस से डरकर यमुना में फेंका शव'
लखनऊ: डीएम कुशीनगर के निर्देश के बाद संविदा कर्मियों में आक्रोश, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, न्याय की लगाई गुहार