रामपुर : बेगम नूरबानो का मनाया गया जन्मदिन, लोगों ने दी बधाई

रामपुर : बेगम नूरबानो का मनाया गया जन्मदिन, लोगों ने दी बधाई

रामपुर, अमृत विचार। कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के जन्मदिन पर दिनभर मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि गुरुवार को काफी समर्थक और शुभचिंतक फूल-मालाएं, मिठाई और केक लेकर नूर महल पहुंचे। जन्म दिन पर पूर्व सांसद …

रामपुर, अमृत विचार। कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के जन्मदिन पर दिनभर मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि गुरुवार को काफी समर्थक और शुभचिंतक फूल-मालाएं, मिठाई और केक लेकर नूर महल पहुंचे।

जन्म दिन पर पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने अपने बेटे नवेद मियां, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता, शहर सदर नोमान खां, पार्टी के जिला प्रभारी चौधरी असलम मियां व वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बर्थडे केक काटा। सभी लोगों ने बेगम साहिबा की लम्बी उम्र और सेहत के लिए दुआ की।