बरेली: 15 से भरे जाएंगे चैलेंज मूल्यांकन के फार्म

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (वार्षिकी एवं सम व विषम सेमेस्टर) ḥकी परीक्षा 2021 की उत्तर पुस्तिका या पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से असंतुष्ट छात्रों के लिए चैलेंज मूल्यांकन के निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले चरण के चैलेंज मूल्यांकन के लिए छात्र 15 नवंबर से 25 नवंबर तक ऑनलाइन …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (वार्षिकी एवं सम व विषम सेमेस्टर) ḥकी परीक्षा 2021 की उत्तर पुस्तिका या पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से असंतुष्ट छात्रों के लिए चैलेंज मूल्यांकन के निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले चरण के चैलेंज मूल्यांकन के लिए छात्र 15 नवंबर से 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
छात्रों को 300 रुपये का शुल्क प्रति प्रश्नपत्र ऑनलाइन जमा करना होगा। आवेदन करने वाले छात्र को उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध करायी जा सकती है। उत्तर पुस्तिका के अवलोकन के बाद मूल्यांकन से अंतुष्ट होने पर छात्रों को चैलेंज मूल्यांकन के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने होंगे।
परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दूसरी तरफ परीक्षा सुधार परीक्षा के आवेदन भी बुधवार से भरे जाने लगे हैं। जल्द ही इसकी परीक्षा तिथियां भी विश्वविद्यालय निर्धारित कर सकता है।
बीलिब और एमबीए के रिजल्ट जारी
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीलिब द्वितीय सेमेस्टर और एमबीए जनरल व मार्केटिंग चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। विश्वविद्यालय लगातार अलग-अलग पाठ्यक्रमों के रिजल्ट घोषित कर रहा है।