ओपन जिम एवं मिड डे मिल शेड स्थापित करने में लापरवाही बरतने पर जिले के 15 सचिवों को नोटिस

ओपन जिम एवं मिड डे मिल शेड स्थापित करने में लापरवाही बरतने पर जिले के 15 सचिवों को नोटिस

रामपुर, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में ओपन जिम स्थापित कराने तथा विद्यालयों में मिड डे मिल शेड का निर्माण कराने में लापरवाही बरतने पर जनपद के 15 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज द्वारा समय-समय पर आयोजित बैठकों के दौरान डीपीआरओ …

रामपुर, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में ओपन जिम स्थापित कराने तथा विद्यालयों में मिड डे मिल शेड का निर्माण कराने में लापरवाही बरतने पर जनपद के 15 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज द्वारा समय-समय पर आयोजित बैठकों के दौरान डीपीआरओ एवं सचिवों को ग्राम पंचायतों में बच्चों के शारीरिक व्यायाम एवं खेलने के लिए ओपन जिम की स्थापना को प्राथमिकता प्रदान करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता रहा है।

परन्तु बार-बार निर्देशों के बावजूद भी विकास खण्ड स्वार के ग्राम पंचायत रायपुर, ग्राम पंचायत छत्रपुर, पैगम्बरपुर, ग्राम पंचायत भोटबक्काल, ग्राम पंचायत लाम्बाखेड़ा, ग्राम पंचायत दून्दावाला, ग्राम पंचायत लखीमपुर, ग्राम पंचायत पीपलीनायक, ग्राम पंचायत पर्वतपुर और ग्राम पंचायत धनुपुरा के सचिवों द्वारा ओपन जिम स्थापित करने में लापरवाही बरतने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसी प्रकार जनपद के परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मिल शेड के निर्माण में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर विकास खण्ड मिलक के ग्राम पंचायत सिलई बड़ा गांव, ग्राम पंचायत विक्रमपुर, ग्राम पंचायत लोहा पट्टी भोलानाथ, ग्राम पंचायत आगापुर एवं विकास खण्ड स्वार के ग्राम पंचायत समोदिया के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के उपरान्त जिला पंचायतराज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सचिवों को निर्देशित किया है कि वे 03 दिवस के भीतर कारण स्पष्ट करने के साथ ही ओपन जिम एवं मिड डे मिल शेड का निर्माण कार्य भी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण नही कराया गया और संतोषजनक जवाब नहीं प्रेषित किया गया तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।