बरेली: महिला सिपाही ने नवाबगंज थाने में दर्ज कराई छेड़छाड़ की रिपोर्ट, तीन गिरफ्तार

बरेली: महिला सिपाही ने नवाबगंज थाने में दर्ज कराई छेड़छाड़ की रिपोर्ट, तीन गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को पीलीभीत की महिला सिपाही से रोडवेज की बस में हुई छेड़छाड़ के मामले में नवाबगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीत दिनों से पुलिस इस मामले में टालमटोल कर रही थी। बताया जा रहा है जब नवाबगंज …

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को पीलीभीत की महिला सिपाही से रोडवेज की बस में हुई छेड़छाड़ के मामले में नवाबगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीत दिनों से पुलिस इस मामले में टालमटोल कर रही थी। बताया जा रहा है जब नवाबगंज पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीलीभीत पुलिस ने बरेली एसएसपी से बात की थी। जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।

ड्यूटी करने के बाद वापस जा रही थी महिला सिपाही
दरअसल, शुक्रवार देर रात महिला कांस्टेवल बरेली सेटेलाइट से ड्यूटी करने के बाद पीलीभीत जा रही थी। इसी बीच रोडवेज बस में कुछ शोहदों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की। महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है बस में बैठे शोहदों ने फोन कर अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया। जिसके बाद दोबारा छेड़छाड़ शुरू की। महिला सिपाही ने विरोध किया तो उसे नवाबगंज इलाके में पीटना शुरू कर दिया था।

चालक परिचालक बस लेकर पहुंचे थे नवाबगंज कोतवाली
घटना के बाद चालक- परिचालक रात में ही महिला कांस्टेबल के साथ बस लेकर नवाबगंज कोतवाली पहुंच गए थे। जिसके बाद महिला सिपाही की ओर से तहरीर दी गई। मगर नवाबगंज पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के मामले में टालमटोल मे लगी थी। मगर मंगलवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े-

बरेली: पीताम्बरपुर में पिकअप ने टक्कर मारकर तोड़ा बूम, फाटक पर लगा लंबा जाम, चालक गिरफ्तार

ताजा समाचार

UP Board Result 2025: रायबरेली में लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में रिया तो इंटरमीडिएट में प्रांजलि बनी जिला टॉपर
गोंडा: पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन, जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो, हिंदू अमर रहे के लगे नारे
Hardoi accident : तेज रफ्तार डम्पर ने भाई-बहन को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने आरोपित चालक को दबोचा
मुरादाबाद: स्वास्थ्य केंद्र में दो एंबुलेंस में अचानक लगी आग, जलकर राख
UP Board Result: हाईस्कूल में अर्पित को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान, टॉप टेन में 10 वीं के सात, 12 वीं के दो छात्र शामिल
UP: मदरसा शिक्षा व्यवस्था पर CM योगी ने जताई चिंता, कहा- मदरसे मजहबी शिक्षा के केंद्र बनकर न रह जाएं