रायबरेली: मौसम ने बदली करवट, धुंध ने बढ़ाई ठंड

रायबरेली: मौसम ने बदली करवट, धुंध ने बढ़ाई ठंड

रायबरेली। नवंबर के पहले सप्ताह में मौसम ने तेजी से करवट ली है। धुंध होने के साथ ठंड बढ़ने लगी है। इसी कारण दोपहर में भी गलन होने लगी है। मानसून विदा होने के साथ सर्दी की शुरुआत हो गई है। दीपावली के बाद से सर्दी बढ़ रही है और साथ ही तापमान में भी …

रायबरेली। नवंबर के पहले सप्ताह में मौसम ने तेजी से करवट ली है। धुंध होने के साथ ठंड बढ़ने लगी है। इसी कारण दोपहर में भी गलन होने लगी है। मानसून विदा होने के साथ सर्दी की शुरुआत हो गई है। दीपावली के बाद से सर्दी बढ़ रही है और साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। धुंध होने से सुबह दृश्यता घटकर 15 मीटर रह गई है। इस कारण वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ता है।

सोमवार को सुबह घनी धुंध रही और सर्दी होने से लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े। अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक धुंध होने हे ऊपरी सतह पर नमी आ गई है, जिस कारण दृश्यता कम हुई है। वहीं तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। बताया कि पटाखे फोड़े जाने से भी धुंध बढ़ गई है।

पटाखों ने भी मौसम पर डाला असर

दीपावली पर फोड़े गए पटाखों का असर भी मौसम पर पड़ा है। पटाखों का धुआं हवा में है जिससे धुंध का असर घना हो गई है। इस बार दीपावली में वायु प्रदूषण बढ़ा था, जो आम दिनों की अपेक्षा 102 एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) से बढ़कर 143 एक्यूआई हो गया।

इसी तरह ध्वनि प्रदूषण 50.5 से बढ़कर 62 डेसिबल हो गया।

पिछले साल की तुलना में अधिक रहा ध्वनि प्रदूषण

पिछले साल की तुलना में दीपावली पर इस बार ध्वनि प्रदूषण ज्यादा रहा। वहीं वायु प्रदूषण में गिरावट दर्ज हुई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार 2018 में ध्वनि प्रदूषण 79 डेसिबल रहा, जबकि 2019 में 63 डेसिबल तक पहुंचा। 2020 में ध्वनि प्रदूषण 60.20 डेसिबिल रहा। इस बार ध्वनि प्रदूषण बढ़कर 62 डेसिबल रहा।