बरेली: प्रधानों की कुंडली तैयार करने में सचिवों का ‘अड़ंगा’

बरेली: प्रधानों की कुंडली तैयार करने में सचिवों का ‘अड़ंगा’

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर जनपद में चुने गए नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की पंचायत राज विभाग कुंडली तैयार कर रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस संबंध में सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेजकर प्रधानों के बारे में उनका नाम, पता समेत 10 सूचनाएं मांगी हैं। इसको लेकर …

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर जनपद में चुने गए नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की पंचायत राज विभाग कुंडली तैयार कर रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस संबंध में सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेजकर प्रधानों के बारे में उनका नाम, पता समेत 10 सूचनाएं मांगी हैं। इसको लेकर बकायदा प्रारूप भरकर जल्द भेजे जाने को कहा है लेकिन सचिवों की हीलाहवाली अड़ंगा लगा रही है। आलम यह है कि 6 महीने का समय बीतने के बाद भी 50 फीसदी प्रधानों की प्रारूप से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध नहीं हो सकी हैं।

पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए थे कि जो नए प्रधान बने हैं, उनकी सूचना भेजी जाए। मांगी गई सूचना में ग्राम पंचायत का नाम, ग्राम प्रधान का नाम, उनकी वास्तविक उम्र, लिंग, शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय, कितनी बार प्रधान पद पर निर्वाचित हुए, मोबाइल नंबर व उनकी ईमेल आइडी आदि की जानकारी मांगी गई। सभी प्रधानों को स्मार्ट फोन भी रखने को कहा है। पिछले दिनों डीपीआरओ के पत्र पर बीडीओ ने प्रधानों की सभी सूचनाएं पंचायत सचिव के माध्यम से तैयार कराना शुरू की लेकिन अब तक यह कार्य पूरा नहीं हो सका। 10 बिंदुओं पर मांगी सूचना में नवनिर्वाचित प्रधानों के राजनीतिक कॅरियर का भी जिक्र करना था। एक महीने के भीतर यह सूचनाएं निदेशालय भेजने की बात कही गई थी, मगर सचिवों का ढीला रवैया शासन की मंशा को पूरा नहीं कर सका है।

वर्जन-
समस्त बीडीओ को पत्र भेजकर प्रधानों से संबंधित सूचनाएं मांगी गई थीं। समस्त प्रधानों का ब्यौरा निदेशालय भेजा जाना है। जिन प्रधानों का डाटा नहीं मिला है संबंधित ब्लाक के बीडीओ से इसकी जानकारी की जाएगी। —धर्मेंद्र कुमार, डीपीआरओ