रायबरेलीः अवैध पटाखा विस्फोट मामले में प्रभारी व सिपाही लाइन हाजिर

रायबरेली। नसीराबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूरे राई में बीते मंगलवार को अवैध पटाखा बनाते समय विस्फोट में बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए थे। इसमें एक घायल की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में एसपी ने हल्का सिपाही पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि चौकी प्रभारी और दूसरे …
रायबरेली। नसीराबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूरे राई में बीते मंगलवार को अवैध पटाखा बनाते समय विस्फोट में बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए थे। इसमें एक घायल की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में एसपी ने हल्का सिपाही पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि चौकी प्रभारी और दूसरे हल्के के सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे लाल पांडेय मजरे राई निवासी मोहम्मद मासूम और उसका भाई नेवाज वारिस उर्फ पुत्ती बीती मंगलवार को गांव के बाहर एक कोठरी में अवैध पटाखा बना रहे थे।
इस दौरान विस्फोट हो गया था इसमें दोनों घायल हो गए। साथ ही पूरी कोठरी भरभराकर ढह गई। विस्फोट होने पर पास के खेत में काम कर रहा छह साल का कौशल भी घायल हो गया था। तीनों को पहले अमेठी जिले के असैदापुर सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर पुत्ती और कौशल को जिला अस्पताल, फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह घायल पुत्ती ने इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने लापरवाही में परैया चौकी प्रभारी ब्रिजेंद्र सिंह व सिपाही दीपेंद्र मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया।
हल्का सिपाही पर क्यों नहीं की कार्रवाई
पूरे पांडेय मजरे राई में हल्का सिपाही दीपक पोतदार पर कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि दूसरे हल्के के सिपाही दीपेंद्र मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह बात समझ से सभी को परे लग रही है।
नहीं कराया था पटाखा बनाने का नवीनीकरण
पूरे राई निवासी मोहम्मद मुख्तियार और नसीम अरसे से पटाखाद बना रहे हैं। इन्होंने 2020 में लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था। उसके बाद से यह बिना लाइसेंस के ही पटाखा बना रहे थे।