Bigg Boss 15: उमर रियाज के पिता ने तोड़ी चुप्पी, सिंबा के आतंकवादी कमेंट पर ट्वीट कर कही यह बात…
मुंबई। बिग बॉस का घर एक ऐसा जगह है जहां शांत से शांत कंटेस्टेंट का भी गुस्से वाला वर्जन देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसा ही बिग बॉस 15 के सबसे शांत और सीधे सिंबा नागपाल के साथ देखने को मिला। बता दें, सिंबा नागपाल ने उमर रियाज पर हाथ उठाया जिसके बाद से …
मुंबई। बिग बॉस का घर एक ऐसा जगह है जहां शांत से शांत कंटेस्टेंट का भी गुस्से वाला वर्जन देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसा ही बिग बॉस 15 के सबसे शांत और सीधे सिंबा नागपाल के साथ देखने को मिला। बता दें, सिंबा नागपाल ने उमर रियाज पर हाथ उठाया जिसके बाद से उमर के फैंस काफी गुस्से में हैं। उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें उमर रियाज, सिंबा नागपाल को गाली देने नजर आ रहे हैं। गाली देते ही सिंबा नागपाल का गुस्सा हाथापाई में बदल गया और उन्होंने उमर को पूल में धक्का देकर उन्हें आतंकवादी बताया। फैंस के बाद अब इसपर उमर के पिता ने अपना रिएक्शन दिया है।
Attention Guys .!
Watch This Video #pratik:" Zor se Dhaka mat dena"
Ghade Zor Se Dhaka Dene Me Or Aram Se Dene Me Clearly Farak Hai #biggboss15 #umarriazEVICT SIMBA NOW pic.twitter.com/UB3z1eIxg5
— Umar Riaz Fandom ✨ (@umarriaz_fandom) November 1, 2021
I think silence of @ColorsTV #Biggboss15 against Simba speaks that they will put an excuse that this push was during execution of task so demands no action but still waiting how @BeingSalmanKhan will name & shame Simba for his inappropriate islamophobia remarks & his push.
— Riaz Ahmed Choudhary (@Rac57Riaz) November 3, 2021
उमर के पिता रियाज अहमद चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे ख्याल से कलर्स टीवी और बिग बॉस को सिंबा के खिलाफ एक्शन न लेना ये बताता है कि ये बहाना बनाएंगे कि धक्का टास्क के दौरान लगा था। लेकिन मैं फिर भी सलमान खान का इंतजार कर रहा हूं। मैं देखना चाहते हूं कैसे वो उमर को धक्का देने और इस्लामोफोबिया टिप्पणी पर सिंबा को फटकार लगाते हैं।
Simba told umar- Task ma tu atankwadi jaisa dikhte hai !!
Oh God! This is so pathetic !!. How can someone pass such comments?!?
Shameful ?#UmarRiaz || #UmarArmy || @BiggBosshttps://t.co/hBJs2nGEu7
— Tuhin (@TuhinAsimbd) November 2, 2021