बरेली: 10वीं में गारंटी से पास कराने का ठेका लेने का ऑडियो वायरल

बरेली, अमृत विचार। लगातार शिकायतें आ रही हैं। अब एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्रवेश को लेकर रुपयों के लेनदेन की भी बात सामने आयी है। पूर्व की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने इनायतपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाध्यापक को बतौर प्रकरण में जांच अधिकारी नामित किया है। इससे पूर्व के आरोपों की …
बरेली, अमृत विचार। लगातार शिकायतें आ रही हैं। अब एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्रवेश को लेकर रुपयों के लेनदेन की भी बात सामने आयी है। पूर्व की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने इनायतपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाध्यापक को बतौर प्रकरण में जांच अधिकारी नामित किया है। इससे पूर्व के आरोपों की जांच चल रही है। जिसमें जांच अधिकारी ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।
अब जो आडियो वायरल हुआ है, उसे आरआर इंटरनेशल के संचालक का बताया जा रहा है। जिसमें एक छात्र से 19 हजार के एवज में 10 वीं बोर्ड की परीक्षा गारंटी से पास कराने का ठेका लेने की बात कही जा रही है। छात्र से और ज्यादा छात्रों को लाने पर छूट देने की बात भी है लेकिन यह ऑडियो आरआर इंटरनेशल के संचालक का है, इस बात पर अभी संशय बना हुआ है। यह भी आरोप लगे हैं कि स्कूल संचालक शिकायतकर्ता पर दबाव बना रहे हैं। गवाहों को भी भी लालच दिए जाने की चर्चा है।
वर्जन
स्कूल के खिलाफ अब तक कई चरणों में हुई जांच में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। सोमवार के बाद डीआईओएस के समक्ष स्कूल संचालक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्यों को रखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। यह भी संभव है कि संचालक का रवैया छात्रहित में न देखते हुए 8 वीं तक की मान्यता को भी रद्द कर दिया जाए।
कुसुमलता, जांच अधिकारी
शैक्षणिक सत्र 2019-20 में आरआर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रचार-प्रसार देखकर 12 में दाखिला लिया था लेकिन बोर्ड परीक्षा से पूर्व प्रबंधक ने किसी अन्य स्कूल का एडमिट कार्ड दिया। प्रबंधक की मंशा देखकर शंका होने पर सूचना अधिकार के जरिए बाकायदा मान्यता की जानकारी ली गई। बाद में स्कूल की 12 तक की मान्यता नहीं होने की जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की गई है। बलराम यादव, शिकायतकर्ता
मैं लंबे समय से शिक्षण कार्य कर रहा हूं। 12 कक्षा के छात्रों को कोचिंग देता हूं। जो ऑडियो है वह पिछले वर्ष का है। उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपत्तिजनक हो, बल्कि छात्रों को दूसरी जगह पढ़ने के लिए फीस लेता हूं। इसके अलावा 12 तक के छात्रों को कोचिंग देता हूं। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे सब निराधार हैं।
वीरेंद्र कुमार शर्मा, संचालक, आरआर इंटरनेशनल स्कूल