हल्द्वानी: कल से गौला पुल पर शुरू होगा यातायात, केवल हल्के वाहनों को मिलेगी इंट्री

हल्द्वानी, अमृत विचार। 17 और 18 अक्टूबर को आई आपदा के बाद क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल पर अब यातायात शुरू होने जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि आपदा में क्षतिग्रस्त गौलापुल छह नवंबर शनिवार से हल्के वाहनों के लिए एकतरफा खोल दिया जाएगा। अगले 24 घंटों के बाद भारी वाहनों के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। 17 और 18 अक्टूबर को आई आपदा के बाद क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल पर अब यातायात शुरू होने जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि आपदा में क्षतिग्रस्त गौलापुल छह नवंबर शनिवार से हल्के वाहनों के लिए एकतरफा खोल दिया जाएगा। अगले 24 घंटों के बाद भारी वाहनों के लिए भी पुल खोल दिया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि के निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन और एनएचएआई पर गौला पुल पर यातायात सुचारू करने का दबाव था। इसी वजह से जिला प्रशासन पुल के मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द निपटाने में जुटा रहा।