हल्द्वानी: कांग्रेस ने आशाओं को दिया ‘कोरोना वॉरियर्स सेवा सम्मान’

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस ने आशाओं को ‘कोरोना वॉरियर्स सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया। मंगलवार को पॉलीसीट स्थित कैंप कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने आशाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। उस समय में आशा वर्कर घर-घर राशन पहुंचाने, मरीजों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस ने आशाओं को ‘कोरोना वॉरियर्स सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया। मंगलवार को पॉलीसीट स्थित कैंप कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने आशाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे।
उस समय में आशा वर्कर घर-घर राशन पहुंचाने, मरीजों को लाने ले जाने, प्रवासियों की देखभाल, कोविड सेंटरों में ड्यूटी के साथ ही विभागीय काम निपटा रही थीं। इस दौरान कई आशाएं भी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आईं। इस अवसर पर 250 से ज्यादा आशा वर्कर सम्मानित हुईं।
ये हुईं सम्मानित
पूजा जोशी, शमा परवीन, मीरा रानी, नाजरीन, बबीता बमेठा, मधु, रोशन जहां, गोदावरी रौतेला, राधा आर्य, गुड्डी आर्य, जानकी, हेमा आर्य, आशा, गीता अधिकारी, गंगा तिवारी, रोली जायसवाल, मीरा, नजमा, गीता, ज्योति, कमला, बीना, मंजू, शांति, हेमा सुयाल, पूजा आर्य आदि का सम्मान किया गया।