पर्व पर अनदेखी : चोक नाले ने खोली निगम की पोल, जलभराव

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रकाश के साथ-साथ दिवाली स्वच्छता का भी प्रतीक है। इस पर्व पर घर हो या फिर दुकान, सड़क सहित हर क्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाने की कोशिश की जाती है। लेकिन शायद नगर निगम के अधिकारी इस महत्व को भूल गए हैं। शहर के भगवापुर जय सिंह मार्ग पर लगभग पखवाड़े …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रकाश के साथ-साथ दिवाली स्वच्छता का भी प्रतीक है। इस पर्व पर घर हो या फिर दुकान, सड़क सहित हर क्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाने की कोशिश की जाती है। लेकिन शायद नगर निगम के अधिकारी इस महत्व को भूल गए हैं। शहर के भगवापुर जय सिंह मार्ग पर लगभग पखवाड़े भर से नाला चोक होने की वजह से जलभराव हो रखा है, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई फिक्र नहीं।
ग्राम पंचायत से शहर में शामिल हुए वार्ड संख्या भगवानपुर में गली नंबर पांच के सामने जय मां दुर्गा कालोनी के पास बह रहे नाले में पॉलिथीन सहित कचरा पड़ा हुआ है। सड़क के गड्ढों में पानी भरे होने से लोगों को दुश्वारियां सहनी पड़ रही है।
यही नहीं पुराने वार्डों में भी नगर निगम का कोई खास प्रबंध नहीं है। कैनाल रोड पर एक प्लॉट कचरे से भरा पड़ा है। कचरे में भी पॉलिथीन ज्यादा है। नवाबी रोड, मुखानी रोड, बरेली और रामपुर रोड पर भी कई स्थानों पर नाली में पानी भरे रहने और कचरा मिलने जैसी शिकायतें हैं।
दिवाली को देखते हुए पहले से ही अभियान चल रहा है। नाला गैंग मौके पर जाकर सफाई कर रही है। कचरा उठाकर उसे ट्रंचिंग ग्राउंड लाया जा रहा है। भगवानपुर से कोई शिकायत नहीं मिली है।-डॉ. मनोज कांडपाल, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी