गदरपुर में दिनदहाड़े युवती की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

गदरपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के वार्ड नंबर दो निवासी 21 वर्षीय युवती का संदिग्ध हालात में खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पृथमदृष्टया युवती के सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार किए जाने की आशंका है। पुलिस ने शव के पास से एक सिलबट्टा भी बरामद किया है जिस …
गदरपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के वार्ड नंबर दो निवासी 21 वर्षीय युवती का संदिग्ध हालात में खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पृथमदृष्टया युवती के सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार किए जाने की आशंका है। पुलिस ने शव के पास से एक सिलबट्टा भी बरामद किया है जिस पर खून के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार, भोला कॉलोनी के रहने वाला तालिब अपनी पत्नी शबनम, बहन शाइस्ता और सोफिया के साथ अपनी साली की शादी में कुम्हरिया, उत्तर प्रदेश गया हुआ था। शादी के अगले दिन शाइस्ता अपने घर भोला कलोनी वापस आ गई। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे तालिब जब अपने घर लौटा तो देखा कि उसकी बहन शाइस्ता (21) संदिग्ध हालात में खून से लथपथ मृत पड़ी थी, जिसे देखकर उसकी चीख निकल गई।
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजेंद्र शाह ने घटना से संबंधित जानकारी ली। जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार भी गदरपुर पहुंच गए और घटना से संबंधित जानकारी ली। बताया जा रहा है कि शाइस्ता की करीब 4 वर्ष पूर्व शादी हो गई थी और किसी बात पर पति से नाराजगी के कारण अपने मायके में ही रह रही थी। फिलहाल मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।