बरेली: शहर में व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए खर्च होंगे 33 करोड़

बरेली, अमृत विचार। 15वें वित्त आयोग के तहत नगर निगम प्रशासन ने शहर में विकास कार्यों के लिए तकरीबन 33 करोड़ के प्रस्तावों को झंडी दे दी है। इसमें सथरापुर प्लांट, सीवरेज, बाकरगंज डलावघर, भूमिगत डस्टबिन लगाने के काम सहित दूसरे बड़ी संख्या में काम कराए जाने हैं। इसके लिए भी नगर निगम के अधिकारियों …
बरेली, अमृत विचार। 15वें वित्त आयोग के तहत नगर निगम प्रशासन ने शहर में विकास कार्यों के लिए तकरीबन 33 करोड़ के प्रस्तावों को झंडी दे दी है। इसमें सथरापुर प्लांट, सीवरेज, बाकरगंज डलावघर, भूमिगत डस्टबिन लगाने के काम सहित दूसरे बड़ी संख्या में काम कराए जाने हैं। इसके लिए भी नगर निगम के अधिकारियों को इन विकास कार्यों को जल्द शुरू कराने और पूर्व में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया।
शुक्रवार को मेयर डा. उमेश गौतम ने 15वें वित्त आयोग की बैठक की अध्यक्षता की। इसमें शहर के विकास के लिए करीब 32.68 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मेयर कार्यालय पर 15वें वित्त आयोग की धनराशि के दो अलग अलग मदों को लेकर चर्चा की गई। इस रकम से शहर में जल्द ही पानी, सीवर समेत जल स्रोतों, पर्यावरण संरक्षण और कूड़ा निस्तारण के काम कराए जााने को लेकर चर्चा की गई। इसमें अधिकारियों ने भी अपनी राय रखी।
बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, मुख्य अभियंता बीके सिंह, सहायक अभियंता मनोज गुप्ता, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे। मेयर डॉ. उमेश गौतम का कहना है कि शहर में अटके कामों में तेजी आएगी। जल्द ही विकास दिखाई देगा। 15वें वित्त आयोग के मद से प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इससे शहरवासियों के लिए पानी, सीवर, कूड़ा निस्तारण समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे।
15वें वित्त से इन कामों को दी गई मंजूरी
- सथरापुर प्लांट में 500 टीपीडी प्लांट लगाना- 06 करोड़
- बाकरगंज डलावघर कूड़ा निस्तारण के लिए – 01 करोड़
- बाकरगंज डलावघर पर निर्माण कार्य – 53 लाख
- कूड़ा निस्तारण, कंपोस्टर संचालन के लिए -30 लाख
- नाले के बायोरेमिडेशन, 8 नालों पर स्टील लगाने के लिए- 1.20 करोड़
- मिनी बाईपास रोड पर भूमिगत कूड़ेदान लगाने के लिए- 01 करोड़
- पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप, पाइप लाइन पर – 7.11 करोड़
- सीवर लाइन बिछाने के कार्य पर- 2.50 करोड़
- स्टेडियम रोड से ईंट पजाया चौराहे से डेलापीर सड़क चौड़ीकरण -05 करोड़
- डेलापीर चौराहे से आईवीआरआई रोड का चौड़ीकरण- 03 करोड़
- अप्रैल में स्वीकृत कार्यों के लिए दूसरी किस्त का भुगतान- 1.54 करोड़
- सुभाषनगर में सीसी रोड, नाले निर्माण पर खर्च -1.37 करोड़
- सड़कों के गड्ढे मरम्मत के लिए -1.48 करोड़
- 119 वॉट की एलईडी लाइट की खरीद -01 करोड़
- सथरापुर प्लांट में निर्माण-03 करोड़
15वें वित्त आयोग की बैठक में शहर के विकास के लिए बजट प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। इन पर जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। – अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त