हरदोई: अव्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिता

संडीला (हरदोई)। ब्लॉक भरावन के बीवीएम इन्टर कालेज ग्राउंड में युवा कल्याण विभाग की तरफ से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं की गयी। बच्चों को प्यासे ही दौड़ना पड़ा। वहीं 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अखिलेश तिवारी, 200 मीटर दौड़ में अनुज, 800 …
संडीला (हरदोई)। ब्लॉक भरावन के बीवीएम इन्टर कालेज ग्राउंड में युवा कल्याण विभाग की तरफ से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं की गयी। बच्चों को प्यासे ही दौड़ना पड़ा। वहीं 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अखिलेश तिवारी, 200 मीटर दौड़ में अनुज, 800 मीटर दौड़ में अंकित ने बाजी मारी। बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रज्ञा सिंह, 800 मीटर में ज्योति प्रथम स्थान पर रही।
वहीं बालीवाल प्रतियोगिता में नेवादा प्रथम व भरावन द्वितीय स्थान पर रहा। बीडीओ संध्यारानी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व युवा कल्याण विभाग ने इसी स्थान पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था जिसमें कॉलेज के बच्चों ने भाग लेकर अपने अपने गांव का नाम लिखा दिया था। शासन के अनुसार ग्रामीण अंचल में युवाओं के लिए यह क्रीड़ा प्रतियोगिताएं संपन्न कराई ताकि युवाओं का विकास हो सके। प्रतियोगिता में निर्णायक शैलेंद्र पटेल व लवलेश कुमार पीटीआई को बनाया गया।
बता दे कि 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान व 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान लेने वाले अखिलेश तिवारी एक बार अतरौली दूसरी बार पत्थर ताली ग्राम पंचायत से खेलने की बात रिजल्ट सीट में दर्ज है। निर्णायक मंडल के सदस्य शैलेन्द्र सिंह ने विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र बांटे। युवा कल्याण विभाग के बीओ रमाकांत ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व प्रतियोगिता कराई थी। जिसमें पूरी व्यवस्था की गयी थी उसका बजट पास नही हुआ तो कैसे व्यवस्था करता।