Aryan Khan Bail: स्टार किड का बेल ऑर्डर जारी, जानें कब तक होगी रिहाई…

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को कल बाम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल चुकी है। लगातार तीन दिन की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कल स्टार किड को बेल दे दी है। इसके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल चुकी है। किंग खान से लेकर उनके फैंस …

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को कल बाम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल चुकी है। लगातार तीन दिन की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कल स्टार किड को बेल दे दी है। इसके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल चुकी है। किंग खान से लेकर उनके फैंस तक सभी अब बस आर्यन खान के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को कोर्ट से ऑर्डर की कॉपी नहीं मिलने की वजह से स्टार किड की रिहाई नहीं हो पाई। उम्मीद है कि आज प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आर्यन को रिहा कर दिया जाएगा।

इसी बीच खबर आ रही है कि आर्यन खान का पांच पेज का बेल ऑर्डर जारी हो गया है। आज शाम तक आर्यन जेल से बाहर निकल आएंगे। बता दें, आर्यन खान को एक लाख के मुचलके पर जमानत दी गई है। जमानत की खबर सुनते ही किंग खान की आंखों में आंसू आ गए थे। बॉलीवुड के कई सेलेब्स जैसे सलमान खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी ने शाहरुख को फोन कर बधाई दी थी।

इन शर्तों पर मिली जमानत

    • आर्यन खान को कोर्ट के सामने पासपोर्ट सरेंडर करना होगा।
    • कोर्ट की इजाजत के बिना और एनसीबी को बिना बताए आर्यन देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।
    • उन्हें किसी दूसरे आरोपी से किसी तरह से संपर्क नहीं करना होगा।
    • कोर्ट में विचारधीन मामले पर किसी भी तरह का बयान ना दें आर्यन खान।