काशीपुर: दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास, तहरीर सौंपी

काशीपुर: दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास, तहरीर सौंपी

काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज में बाइक व एक लाख रुपए न लाने पर उसे जलाकर मारने का प्रयास करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए महिला हेल्पलाइन में तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जसपुर के एक गांव निवासी एक महिला ने …

काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज में बाइक व एक लाख रुपए न लाने पर उसे जलाकर मारने का प्रयास करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए महिला हेल्पलाइन में तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जसपुर के एक गांव निवासी एक महिला ने काशीपुर कोतवाली स्थित महिला हेल्पलाइन में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व जिला बिजनौर के थाना नहटौर ग्राम खेड़ीजट निवासी एक व्यक्ति के साथ हुआ था। विवाह में मायके पक्ष ने गृहस्थी का सामान भी उपहार स्वरूप दिया था।

लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद से ही पति, सास, ससुर, जेठ दहेज में एक लाख रुपए की नकदी व बाइक लाने की मांग करते हुए उसको प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान मायके वालों ने 50 हजार रुपए उधार लेकर ससुरालियों को दिए लेकिन इसके बाद भी ससुरालियों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।

तहरीर में आरोप लगाया कि करीब पांच माह पहले ससुरालियों ने एकराय होकर उसके बेड पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान उसने बाथरूम में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

आरोप लगाया कि दोनों जेठ उस पर बुरी नजर रखते हैं तथा उसके साथ अश्लील हरकतें करते रहते हैं। कहा कि जब उसने इसकी शिकायत अपनी सास व ससुर से की तो उन्होंने भी दोनों जेठों का साथ दिया। कहा कि बीती 5 जून 2021 को उसके ससुरालियों ने उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट कर उसे धक्के देकर घर से निकाल दिया। उसने अपने ससुरालियों से अपनी जान व माल का खतरा बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।