Aryan Khan Drugs Case: आज भी नहीं मिली स्टार किड को जमानत, कल फिर होगी सुनवाई
By Amrit Vichar
On
मुंबई। स्टार किड आर्यन खान की क्रूज डग्स पार्टी मामले में HC ने आज भी जमानत पर फैसला नहीं सुनाया है। आज किंग खान के साथ आर्यन की मां गौरी खान सभी ये आस लगाए बैठे थे कि आर्यन छूट जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कोर्ट ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। …
मुंबई। स्टार किड आर्यन खान की क्रूज डग्स पार्टी मामले में HC ने आज भी जमानत पर फैसला नहीं सुनाया है। आज किंग खान के साथ आर्यन की मां गौरी खान सभी ये आस लगाए बैठे थे कि आर्यन छूट जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कोर्ट ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
आर्यन खान को आज भी जमानत नहीं मिली। आज इस मामले पर कोर्ट में ढाई घंटे तक सुनवाई चली। ड्रग्स केस पर कल NCB के वकील अपनी दलील पेश करेंगे। कोर्ट सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी। कल दोपहर 2.30 बजे से इस मामले की सुनवाई फिर से होगी।