समीर वानखेड़े पर लगा उगाही का आरोप, आज दिल्ली NCB के डीजी से मिलेंगे जोनल डायरेक्टर

समीर वानखेड़े पर लगा उगाही का आरोप, आज दिल्ली NCB के डीजी से मिलेंगे जोनल डायरेक्टर

मुंबई। उगाही के आरोपों के बीच एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सोमवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े आज NCB के डीजी सत्यनारायण प्रधान से मुलाकात करने वाले हैं। ड्रग्स के में एनसीबी अधिकारियों द्वारा 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की बोली लगाई गई …

मुंबई। उगाही के आरोपों के बीच एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सोमवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े आज NCB के डीजी सत्यनारायण प्रधान से मुलाकात करने वाले हैं।

ड्रग्स के में एनसीबी अधिकारियों द्वारा 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की बोली लगाई गई थी। इस मामले में सतर्कता जांच का आदेश दिया गया था। समीर वानखेड़े पर लगे इस आरोप के बाद तीन लोगों की टीम आज दिल्ली से मुंबई जाएगी। इस टीम में डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह और इंस्पेक्टर लेवल के दो अधिकारी शामिल हैं। एनसीबी अधिकारियों ने आरोपों से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट एनसीबी के महानिदेशक को सौंप दी है।

जब ज्ञानेश्वर सिंह से पूछा गया कि क्या वानखेड़े पद पर बने रहेंगे, तब उन्होंने जबाव दिया कि ‘मैं समीर वानखेड़े के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की निगरानी कर रहा हूं। अभी कुठ बोलने जल्दबाजी होगी। हमने अभी जांच शुरू कर दी है।

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर साधा निशाना

इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं। अब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया है।

समीर वानखेड़े से विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। नवाब मलिक ने कहा कि हमने किसी परिवार को बदनाम नहीं किया है। मैं धर्म के आधार पर किसी पर सवाल नहीं उठा रहा। मैंने जो बर्थ सर्टिफिकेट ट्वीट किया, वो असली है। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेज बनाकर कोई व्यक्ति शेड्यूल कास्ट के कोटे में अगर नौकरी हासिल करता है तो किसी गरीब का हक मारा जा रहा है तो इस लड़ाई को लेकर हमें आगे बढ़ना होगा।