बरेली: मायके से बुलाकर ले जाने के बाद पत्नी को दिया जहर, मौत

बरेली, अमृत विचार। मारपीट के बाद मायके पहुंची महिला को ससुरालियों ने वापस बुलाकर जहर खिला दिया। हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित कर फरार हो गए। इलाज के दौरान महिला की मौत होने के बाद महिला के पिता की तहरीर के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने तीन ससुरालियों के …

बरेली, अमृत विचार। मारपीट के बाद मायके पहुंची महिला को ससुरालियों ने वापस बुलाकर जहर खिला दिया। हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित कर फरार हो गए। इलाज के दौरान महिला की मौत होने के बाद महिला के पिता की तहरीर के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने तीन ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

इज्जतनगर थानाक्षेत्र के अहलादपुर निवासी नन्हकू ने बताया कि उन्होंने तीन वर्ष पहले अपनी बेटी ज्योति की शादी थाना क्षेत्र के ही अब्दुल्लापुर के रहने वाले राकेश से की थी। बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे। जिसके चलते कई बार ज्योति के साथ मारपीट भी की गई थी। शारीरिक व मानसिक तौर पर परेशान होने के चलते कई बार ज्योति मायके पहुंची लेकिन हर बार समझौता और बातचीत के बाद मामला शांत करा दिया जाता।

बताया कि 18 अक्टूबर को ससुरालियों की मारपीट से तंग आकर ज्योति एक बार फिर अपने मायके पहुंची थी। उसी शाम राकेश ज्योति को वापस अपने साथ घर ले गया। आरोप है कि उसी दिन ससुरालियों ने ज्योति को जहर खिला दिया। हालत बिगड़ने के बाद ज्योति को अस्पताल में भर्ती कराया।

इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके मायके वालों को सूचना दी और भाग गए। जब तक परिजन अस्पताल पहुंचते तब तक ज्योति की मौत हो चुकी थी। बेटी की मौत की खबर सुनते ही ससुराल पक्ष के लोगों में शोक छा गया। इसके बाद परिजनों ने इज्जतनगर पुलिस को मामले की सूचना दी। पिता की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने पति राकेश, ननदोई नरेश पाल और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।