हल्द्वानी समेत 36 विधानसभाओं में होगी समाजवादी प्रतिज्ञा यात्रा

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनावों को लेकर अब हर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। सपा भी मैदान में अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए समाजवादी प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करने जा रही है। यह यात्रा नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा में सपा का रथ …
हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनावों को लेकर अब हर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। सपा भी मैदान में अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए समाजवादी प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करने जा रही है। यह यात्रा नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा में सपा का रथ कुमाऊं और गड़वाल के चार जिलों की हल्द्वानी समेत 36 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की उपस्थिति में आठ नवंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हरिद्वार में होगी। उसके बाद नौ नवंबर से हरिद्वार से रथ के साथ प्रतिज्ञा यात्रा का आरंभ होगा।
उन्होंने बताया कि तीस दिन में हरिद्वार की 11, ऊधमसिंह नगर नौ, नैनीताल की छह और फिर देहरादून की दस विधानसभाओं में पहुंचकर जनता तक अपनी एजेंडा पहुंचाएंगे। उत्तराखंड के विकास और लोगों के रोजगार से जुड़ी योजनाओं को भाषण के माध्यम से रखेंगे। उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के बाद बाकी की 24 विधानसभाओं में भी यात्रा होगी। इसकी योजना पहले चरण की यात्रा के बाद तैयार की जाएगी।
नवंबर के अंतिम सप्ताह में पहुंचेंगे अखिलेश
हल्द्वानी। चुनावी माहौल में उत्तराखंड की जनता के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आने की भी पूरी तैयारी है। प्रदेश अध्यक्ष सचान ने बताया कि हरिद्वार के बाद वह हल्द्वानी या फिर रुद्रपुर में से किसी एक स्थान पर जनसभा करेंगे। उसके बाद देहरादून में जनसभा होगी।