मुरादाबाद: मझोला में फर्म कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक एक निर्यात फर्म में काम करता था। उसने 2 साल पहले ही प्रेम विवाह किया था। आर्थिक तंगी के चलते पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया था। तभी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक एक निर्यात फर्म में काम करता था। उसने 2 साल पहले ही प्रेम विवाह किया था। आर्थिक तंगी के चलते पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया था। तभी से युवक अवसाद में चल रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फांसी लगाकर जान देने वाला 30 वर्षीय उमेश सैनी पुत्र लोचन सैनी मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धिविहार फेस दो में किराए के मकान में रहता था। इंस्पेक्टर मझोला जीत सिंह ने बताया कि उमेश सैनी ने करीब दो साल पहले संध्या से परिजनों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। अभी दोनों एक-दूसरे को ठीक तरह से समझे भी नहीं थे कि आर्थिक तंगी के चलते उनके बीच विवाद शुरू हो गया।
इसके चलते संध्या ने उमेश को छोड़ दिया। इतना ही नहीं संध्या ने उमेश व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। तभी से उमेश अवसाद में रहने लगा। उमेश ने बुधवार की रात अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर
‘गुड बाय फॉर एवर’ लिखा और फांसी के फंदे पर झूल गया।
परिवार की महिलाओं ने स्टेटस देख दूसरी जगह रह रहे परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने उमेश के परिजनों तथा मकान मालिक से भी जानकारी की। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।