सीतापुर: रात होते ही अंधेरे में डूब जाते हैं नैमिषारण्य के कई इलाके, जानें वजह?

सीतापुर। सरकारी दावों के खिलाफ विश्व विख्यात नैमिषारण्य में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह धर्म स्थल रात को अंधेरे में डूब जाता है। प्रदेश सरकार भले ही लाख दावे कर ले कि सभी तीर्थ स्थलों का सौंदरीकरण कराकर उनकी महत्ता और बढ़ाई है। लेकिन हकीकत यह यह दावे कोसो दूर नजर आते हैं। …
सीतापुर। सरकारी दावों के खिलाफ विश्व विख्यात नैमिषारण्य में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह धर्म स्थल रात को अंधेरे में डूब जाता है। प्रदेश सरकार भले ही लाख दावे कर ले कि सभी तीर्थ स्थलों का सौंदरीकरण कराकर उनकी महत्ता और बढ़ाई है। लेकिन हकीकत यह यह दावे कोसो दूर नजर आते हैं। प्रदेश की राजधानी के इतने निकट होने के बाद भी ये तीर्थ शाम होते ही अंधकार की चादर ओढ़ लेता हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक पूर्व की सरकार द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट जल नहीं पाईं हैं। नगर पालिका व बिजली विभाग की मिलीभगत के कारण अभी लगभग 6 महीने पूर्व चक्रतीर्थ के पश्चिम गेट के पास एक बड़ी हाई मास्ट लगाई गई, लेकिन कुछ समय बाद ही वो लाइट खराब हो गई। कई बार शिकायत करने पर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि इसी गेट के पास रात के समय जो श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। चक्रतीर्थ से ब्यास गद्दी तक भी कोई प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। जिससे रात में चोरी आदि की घटनाएं होने का सदैव अंदेशा बना रहता है।