अयोध्या में DM की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

अयोध्या। जिले के सोहावल तहसील में बड़ी आस के साथ आए फरियादी उस वक्त निराश हो गए जब वह अपनी व्यथा डीएम को नहीं सुना पाए। तकरीबन 12:15 पर पहुंचे डीएम अनुज कुमार झा 5 से 6 फरियादियों की बातें सुनी। जिसके बाद डीएम 20 मिनट में ही संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम से रवाना हो …
अयोध्या। जिले के सोहावल तहसील में बड़ी आस के साथ आए फरियादी उस वक्त निराश हो गए जब वह अपनी व्यथा डीएम को नहीं सुना पाए। तकरीबन 12:15 पर पहुंचे डीएम अनुज कुमार झा 5 से 6 फरियादियों की बातें सुनी। जिसके बाद डीएम 20 मिनट में ही संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम से रवाना हो गए। वहीं, लाइन में लगे मायूस लोगों को एसडीएम को अपनी फरियाद सुनाकर संतोष करना पड़ा।
सोहावल तहसील में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें कुल 102 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी। सात का मौके पर निस्तारण कर बाकी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। वहीं, रोस्टर के अनुसार ढाई महीने बाद जिला अधिकारी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। पीड़ित जनता बड़ी आशा के साथ अपनी फरियाद लेकर जिला अधिकारी से न्याय के लिए लाइन में लगी रही।
पढ़ें: अयोध्या: प्रोफेसर ने पिता के निधन पर किया उनका देहदान, मेडिकल कॉलेज ने जताया आभार
डीएम करीब सवा बारह बजे पहुंचे और 20 मिनट के बाद ही समाधान दिवस से रवाना हो गए। इस बीच लगभग 5 से 6 फरियादियों की ही शिकायतों की सुनवाई कर सकें। लाइन में लगे मायूस लोगों को उप जिलाधिकारी से अपनी फरियाद दर्ज करा कर सन्तोष करना पड़ा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जयजीत कौर मिश्रा, तहसीलदार प्रमेश कुमार सहित अन्य विभागों के सम्बन्धित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
इस प्रकार रहीं शिकायतें…
महोली निवासी रामकल्प पाण्डेय ने शिकायत दी की दो साल पहले मुख्यमंत्री फल उद्यान योजना के अन्तर्गत चयन होने के बाद भी विभाग ने पौधा नहीं उपलब्ध कराया। साथ ही बार-बार प्रताड़ित किया और पौधे के लिए पैसा भी लिया गया। मसौधा विकास खण्ड के ग्राम सभा छातिरवा निवासी पूर्व प्रधान शकुंतला दूबे व दुखराम ने विभाग की मिलीभगत कर पूर्व में आरोपी कोटेदार की पत्नी के नाम सस्ते गल्ले की दुकान का लाइसेंस देने का आरोप लगाते हुए कोटेदार पर घटतौली व अधिक पैसा लेने और जून माह से राशन नहीं दिए जाने की शिकायत दर्ज कराया है। सोहावल के कुंदुर्खा खुर्द निवासी आशा देवी ने निजी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर शिकायत किया। कुंदुर्खा खुर्द निवासी सोना देवी की शिकायत है कि प्रार्थिनी की पैतृक भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे लोगों को रोकने की शिकायत दर्ज कराई है।