रायबरेली: मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद चंदापुर में बनेगा सीएचसी

रायबरेली: मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद चंदापुर में बनेगा सीएचसी

रायबरेली। ”सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश यह है की सूरत बदलनी चाहिए” दुष्यन्त कुमार की यह लाइन देश के प्रतिष्ठित रजवाड़ा परिवार चंदापुर स्टेट के मौजूदा बड़े राजा कौशलेंद्र सिंह पर सटीक बैठती है। मालूम हो कि नवरात्र पर्व पर बड़े राजा के प्रयास से क्षेत्र को एक और सौगात प्रदान …

रायबरेली। ”सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश यह है की सूरत बदलनी चाहिए” दुष्यन्त कुमार की यह लाइन देश के प्रतिष्ठित रजवाड़ा परिवार चंदापुर स्टेट के मौजूदा बड़े राजा कौशलेंद्र सिंह पर सटीक बैठती है।

मालूम हो कि नवरात्र पर्व पर बड़े राजा के प्रयास से क्षेत्र को एक और सौगात प्रदान हुई है। चंदापुर स्टेट के बड़े राजा कौशलेंद्र सिंह की पहल पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा 4 अक्टूबर को चंदापुर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कराए जाने की घोषणा की गई है।

बड़े राजा कौशलेंद्र प्रताप सिंह

मुख्यमंत्री द्वारा प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत रुचि को देख हरकत में आए शासन द्वारा इस संबध में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ साथ डीएम और सीएमओ रायबरेली को भी पत्र जारी कर एक माह के अंदर संबन्धित घोषणा की लागत सहित अन्य बिन्दुओं क़ी रूपरेखा तैयार कर भेजे जाने को निर्देशित किया गया हैं।

गौरतलब है कि बड़े राजा कौशलेंद्र द्वारा पर्यटन विभाग से जनई गांव स्थित सीतारामन मंदिर एवं परिसर का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है। कोरोना काल में जिला व तहसील प्रशासन को निजी स्रोतों से स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करा मददगार साबित हुए बड़े राजा द्वारा क्षेत्र में सरकारी अस्पताल खुलवाए जाने की इस पहल की प्रशंसा हो रही है।

एक लाख से अधिक आबादी को मिलेगी राहत

चंदापुर में अस्पताल निर्माण से डोमापुर, भुकवा, अन्दुपुर, चिरैधा, जनई, दौतरा, बलीपुर, पहरेमऊ, असर्फाबाद, मुरैनी, टीसाखानापुर, ज्योना, पूरे ज्वाला, बहादुरनगर, पूरे शिवबक्श, पूरे रानी, बाक़ी, पूरे हरिपाल, पूरे फेरू, ओया, बघेल, वसालत नगर सहित दस से पंद्रह किलोमीटर की एक लाख से अधिक की आबादी को राहत मिलेगी।