बरेली: काल बनकर दौड़ी डीसीएम, व्यापारी समेत कई घायल

बरेली: काल बनकर दौड़ी डीसीएम, व्यापारी समेत कई घायल

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। दिल्ली की ओर तेज गति से जा रही डीसीएम ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए। इसके बाद चालक और क्लीनर डीसीएम को छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन की हालत गंभीर …

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। दिल्ली की ओर तेज गति से जा रही डीसीएम ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए। इसके बाद चालक और क्लीनर डीसीएम को छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस नंबर के आधार पर डीसीएम चालक और क्लीनर की तलाश कर रही है।

नेशनल हाईवे पर स्थित सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। मंगलवार रात 10 बजे एक डीसीएम बरेली से दिल्ली की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार डीसीएम पहले मथुरापुर में फतेहगंज पश्चिमी की ओर जा रहे टेंपो से टकराई। इसमें महिला सहित अन्य सवारियां घायल हो गईं।

हादसे के बाद चालक डीसीएम की स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद चालक ने डीसीएम से नियंत्रण खो दिया और नदौसी अड्डे पर व्यापारी शैलेंद्र कुमार की कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर की वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि शैलेंद्र कुमार के ज्यादा चोट नहीं आई। इसके बाद चालक ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद रास्ते में डीसीएम की चपेट में एक महिला आ गई। टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला का नाम कविता बताया जा रहा है। काल बनकर रोड पर दौड़ रही डीसीएम को देखकर मौके पर मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे और चीखने चिल्लाने लगे। इसके बाद मौका मिलते ही चालक व हैल्पर डीसीएम छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंची सीबीगंज पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों का कहना है कि चालक शराब के नशे था, जिस कारण वह डीसीएम को कंट्रोल नहीं कर सका। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लिया है।