हल्द्वानी: ब्रेन ट्यूमर के दर्द से परेशान था बुजुर्ग, गटक लिया जहर

हल्द्वानी, अमृत विचार। ककोड पटरानी ओखलकांडा धारी निवासी खीम सिंह (69) पुत्र डूंगर सिंह यहां अपने दो पुत्रों के साथ रहते थे और गुजारे के लिए परचून की दुकान चलाते थे। बताया जाता है कि खीम सिंह को अकसर सिर में दर्द की शिकायत रहती थी। करीब तीन माह पहले उन्होंने चिकित्सक को दिखाया था। जांच …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ककोड पटरानी ओखलकांडा धारी निवासी खीम सिंह (69) पुत्र डूंगर सिंह यहां अपने दो पुत्रों के साथ रहते थे और गुजारे के लिए परचून की दुकान चलाते थे। बताया जाता है कि खीम सिंह को अकसर सिर में दर्द की शिकायत रहती थी।
करीब तीन माह पहले उन्होंने चिकित्सक को दिखाया था। जांच के बाद पता चला कि उनके सिर दर्द की वजह ब्रेन ट्यूमर है, जो काफी बड़ा हो चुका है और बगैर ऑपरेशन के वह ठीक नहीं हो सकता। माली हालत, ऑपरेशन का खर्च और दर्द से परेशान खीम सिंह इन बातों से अवसाद में चले गए थे। बताया जाता है कि रविवार को खाना खाने के बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चले गए। जहां उन्होंने जहर खा लिया।
जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो घरवालों को पता चला। आनन-फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें हल्द्वानी बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।