रामपुर: अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध खनन से भरा डंपर लेकर चालक फरार

रामपुर: अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध खनन से भरा डंपर लेकर चालक फरार

मसवासी, अमृत विचार। रविवार की शाम खनन अधिकारी राजकुमार संगम स्वार उप जिलाधिकारी यमुना धर चौहान मसवासी पुलिस के साथ पट्टी कलां कोसी नदी घाट पहुंचे। इस दौरान एक डंपर अवैध खनन भरते हुए पाया गया। खनन अधिकारी ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया। होमगार्ड के हवाले कर दिया होमगार्ड को गच्चा देकर चालक …

मसवासी, अमृत विचार। रविवार की शाम खनन अधिकारी राजकुमार संगम स्वार उप जिलाधिकारी यमुना धर चौहान मसवासी पुलिस के साथ पट्टी कलां कोसी नदी घाट पहुंचे। इस दौरान एक डंपर अवैध खनन भरते हुए पाया गया। खनन अधिकारी ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया। होमगार्ड के हवाले कर दिया होमगार्ड को गच्चा देकर चालक डंपर लेकर फरार हो गया।

रविवार को स्वार उप जिला अधिकारी यमुना धर चौहान खनन अधिकारी राजकुमार संगम मसवासी पुलिस को साथ लेकर पट्टी कलां के कोसी नदी घाटों पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर अवैध खनन होते हुए पाया गया। हल्का लेखपाल मुकेश कुमार ने भी कई खेतों से हो रहे अवैध खनन पर नाराजगी जताते हुए किसानों के खिलाफ स्वार कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंपी है। किसान पट्टी कला के गांव घोसीपुरा के हैं इससे पूर्व खनन अधिकारी ने कोसी घाट पर अवैध खनन भरते हुए एक डंपर को रोक लिया।

अपने होमगार्ड के हवाले कर दिया। लेकिन डंपर चालक होमगार्ड को गच्चा देकर फरार हो गया। खनन अधिकारी लेखपाल और एसडीएम की कार्रवाई में लगे रहे कई स्थानों पर हो रहे अवैध खनन को लेकर प्रशासन हलकान है। अवैध खनन रोकने में नाकाम है पट्टी कला से मसवासी मार्ग पर रातों-रात अवैध खनन के वाहन धड़ल्ले के साथ दौड़ रहे हैं बताते हैं मसवासी पुलिस चौकी के कई पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध है।

ताजा समाचार

Lucknow News : व्यापारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV footage के आधार पर मुख्य आरोपी पकड़ा गया
Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार 
Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा