अयोध्या: शौक पूरे करने को बना सेना का फर्जी जवान, गिरफ्तार

अयोध्या: शौक पूरे करने को बना सेना का फर्जी जवान, गिरफ्तार

अयोध्या। थाना रौनाही पुलिस ने मिलिट्री इन्टेलिजेन्स की सूचना पर रविवार को ड्योढ़ी बाजार बैदरापुर मोड़ से सेना के एक फर्जी जवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से सेना की वर्दी, फर्जी आईकार्ड, बेल्ट व पर्स बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान जौनपुर निवासी संजय वर्मा (25) के रूप में …

अयोध्या। थाना रौनाही पुलिस ने मिलिट्री इन्टेलिजेन्स की सूचना पर रविवार को ड्योढ़ी बाजार बैदरापुर मोड़ से सेना के एक फर्जी जवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से सेना की वर्दी, फर्जी आईकार्ड, बेल्ट व पर्स बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान जौनपुर निवासी संजय वर्मा (25) के रूप में हुई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी संजय वर्मा शौकिया सेना का फर्जी जवान बन गया। इस दौरान वह लोगों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी भी करता था। रौनाही पुलिस ने मुश्तैदी दिखाते हुए उसे ड्योढी बाजार बैदरापुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी से इंडियन आर्मी लिखी हुई वर्दी, दो आधार कार्ड, दो फर्जी पहचान पत्र जो एआरटीवाई सेन्टर नासिक से जारी किया हुआ, जिस पर संजय सिंह तथा एक पर चन्द्रशेखर ओझा लिखा हुआ है व एक फोन और बिना नंबर की अपाचे बाइक बरामद की है।

ताजा समाचार