अमेठी: युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, एक गंभीर

अमेठी: युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, एक गंभीर

अमेठी। जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक की मामूली कहासुनी में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पांच दिन पहले भी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मृतक की शादी फरवरी 2022 में होनी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज …

अमेठी। जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक की मामूली कहासुनी में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पांच दिन पहले भी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मृतक की शादी फरवरी 2022 में होनी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जानकरी के मुताबिक गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 तेजी का पुरवा निवासी अंकित पांडेय (26) पुत्र रवींद्र पांडेय का किसी युवक से झगड़ा हुआ था। इसके बाद अंकित दर्शन करने बाहर चला गया था। वापस आने पर शनिवार को मामला फिर से गर्म हो गया।

बता दें कि एक पक्ष रायबरेली-सुलतानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित नहर के पास डंडा लेकर खड़ा था। किसी ने फोन कर उन्हें चौक के बतासा मंडी के आगे बुलाया। इस पर पांचों युवक वहां बाइक से चले गए। वहां पहले से मौजूद लगभग 12 लोगों में से दो ने अंकित को पकड़ कर पेट व सिर में चाकू घोंप दिया, जबकि एक साथी सूरज सिंह पर भी चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया। घायल युवक को घरवाले लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि सूरज सिंह का उपचार रायबरेली के अस्पताल में चल रहा है।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस मृतक के साथ रहे अन्य साथियों की तलाश कर रही है। जबकि दूसरे पक्ष के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। मृतक के घरवालों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव के घर आने पर पुलिस को तहरीर दी जाएगी। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले में शामिल एक युवक को हिरासत में लिया गया है। अन्य हमलावरों की तलाश जारी है।