UPSC IAS Prelims Exam 2021: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा आज, 39599 अभ्यर्थी शामिल

लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ में 84 केंद्र बनाए गए हैं। दो शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा की शुरुआत रविवार सुबह 9:30 से हुई। 11:30 तक यह शिफ्ट जारी रहा।वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:30 बजे से शुरु होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगी। लखनऊ में 39599 …
लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ में 84 केंद्र बनाए गए हैं। दो शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा की शुरुआत रविवार सुबह 9:30 से हुई। 11:30 तक यह शिफ्ट जारी रहा।वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:30 बजे से शुरु होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगी। लखनऊ में 39599 अभ्यर्थियों के एग्जाम की व्यवस्था तय की गई है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शासन ने 5 एग्जामिनेशन ऑब्जर्वर नियुक्त किए है और UPSC ने भी 2 ऑब्जर्वर लखनऊ भेजे हैं। इसके अलावा 29 सेक्टर अधिकारियों की भी तैनाती की गई।
यूपीएससी के ऑब्जर्वरस ने कक्ष निरीक्षकों और स्थल सुपरवाइजरों को परीक्षा के तौर तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सिविल सर्विसेज (प्री) परीक्षा में 130 अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक दो पालियों में चलेगी। परीक्षा बिड़ला परिसर में संपन्न होगी। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व परिसर का गेट खोल दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व गेट बंद हो जाएगा।
परीक्षा पर नजर रखने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका नंबर 0522-2618405 है। परीक्षा केन्द्रों पर सामग्री पहुंचाने के लिए 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए जिले को पांच जोन में बांटा गया है।