बरेली: कम वैक्सीनेशन करने पर नौ केंद्रों पर सीएमओ ने दिया नोटिस

बरेली: कम वैक्सीनेशन करने पर नौ केंद्रों पर सीएमओ ने दिया नोटिस

बरेली, अमृत विचार। जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आने पर सीएमओ ने नौ वैक्सीनेशन केंद्रों को नोटिस नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि बरेली अर्बन में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर यानी पांच दिन के 39 हजार के लक्ष्य के अनुसार 17,301 ही वैक्सीनेशन हो पाया। …

बरेली, अमृत विचार। जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आने पर सीएमओ ने नौ वैक्सीनेशन केंद्रों को नोटिस नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि बरेली अर्बन में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर यानी पांच दिन के 39 हजार के लक्ष्य के अनुसार 17,301 ही वैक्सीनेशन हो पाया। यानी अर्बन में अब तक 45 प्रतिशत ही लक्ष्य हासिल हो सका।

वहीं, क्यारा में 11 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 3004, दलेलनगर में 11 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 3331, आंवला में 3500 के सापेक्ष में 1086, मुड़िया नवी बख्श में 11 हजार के सापेक्ष के 3878, भोजीपुरा में 11 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 4874, बहेड़ी में 13500 के लक्ष्य के सापेक्ष 6015, बिथरी चैनपुर में 11 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 5208, रामनगर में 11 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 5788 उपलब्धि मिल पाई है।

34 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 25,741 ने कराया वैक्सीनेशन
जिले में गुरुवार को 75 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया। रिपोर्ट के अनुसार जिले में 25,741 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि जिले में 32000 डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 12,000 का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष 10,708लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विभाग ने 22000 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 15,033 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।