बरेली: ओम सांई एंक्लेव कॉलोनी को ध्वस्त करने के लिए बीडीए ने दिया नोटिस, लोगों ने बिल्डर पर मुकदमे के लिए दी तहरीर, बोले- हमारे साथ धोखा हुआ

बरेली: ओम सांई एंक्लेव कॉलोनी को ध्वस्त करने के लिए बीडीए ने दिया नोटिस, लोगों ने बिल्डर पर मुकदमे के लिए दी तहरीर, बोले- हमारे साथ धोखा हुआ

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश का बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) लगातार कार्रवाई पर डटा हुआ है। तमाम अवैध कॉलोनियों और मकानों को ध्वस्त करने के बाद अब बीडीए ग्रीन बेल्ट में आने वाली कॉलोनियों को भी ध्वस्त करने में जुट गया है। बीडीए ने हाल ही में डोहरा रोड़ पर स्थिति सांई एंक्लेव में रहने …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश का बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) लगातार कार्रवाई पर डटा हुआ है। तमाम अवैध कॉलोनियों और मकानों को ध्वस्त करने के बाद अब बीडीए ग्रीन बेल्ट में आने वाली कॉलोनियों को भी ध्वस्त करने में जुट गया है। बीडीए ने हाल ही में डोहरा रोड़ पर स्थिति सांई एंक्लेव में रहने वाले लोगों को भी ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया है। कहा है कि यह सभी निर्माण अनाधिकृत (अवैध) है। इसलिए सभी को ध्वस्त किया जाएगा। जिसकी वजह से लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बिल्डर शिवमंगल सिंह पर धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी है।

बीते आठ वर्षों से 40 परिवार रह रहे है मकानों में
दरअसल, डोहरा रोड पर स्थिति ओम सांई एंक्लेव कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह बीते करीब आठ वर्षों से 40 परिवार उस कॉलोनी में रह रहे है। वर्ष 2013 में ग्रीन पार्क के रहने वाले शिव मंगल सिंह ने उन्हें धोखाधड़ी से ओम सांई कॉलोनी में यह कहकर प्लाट बेचे थे कि कॉलोनी का लेआउट पास कराया हुआ है। साथ ही जमीन को आवासीय में भी दर्ज करा दिया गया है। जमीन खरीदते वक्त यह भी बताया गया कि जमीन का संबंध न सीलिंग से है और न ही ग्रीन बेल्ट से। मगर अब बीडीए ने अब उस जमीन को ग्रीन बेल्ट में बताकर सभी मकानों को अवैध घोषित कर दिया। कहा है कि कोई भी मकान बीडीए अप्रूब्ड नहीं है। इसके बाद बीडीए ने ध्वस्ती करण कर नोटिस भी दिया है।

तथ्य छिपाकर बीडीए से जोड़ दिया रास्ता
कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने तथ्य छिपाकर कॉलोनी के मुख्य मार्ग को बीडीए के मार्ग से जोड़ दिया था। मगर अब बीडीए ने वो रास्ता बंद कर दिया है। जिसकी वजह से लोग अब बिना रास्ते के भी हो गए है। उन्हें निकलने के लिए भी रास्ता नहीं है। गुरुवार को कॉलोनी के तमाम लोग एकत्र होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और बिल्डर शिवमंगल समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: पूर्व सीएम हरीश रावत के स्वागत के लिए आमडंडा टोल प्लाजा पर कार्यकर्ता कर रहे हैं इंतजार

 

 

ताजा समाचार

अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  
'एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत के लिए जरूरी': Kanpur के सीएसजेएमयू में यूथ पार्लियामेंट में वक्ताओं ने रखे विचार
'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 
US : संघीय अदालत न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करें, डोनाल्ड ट्रंप ने किया आग्रह 
Kanpur में अब बिना जियो टैग के नहीं होगी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरा मामला
राष्ट्रधारक दल ने सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वे के लिए किया प्रदर्शन, PM और CM के नाम दिया ज्ञापन