लखनऊ में 8 नवंबर तक धारा 144 लागू, लगाई गई कई पाबंदियां

लखनऊ। राजधानी में धारा 144 लागू कर दिया गया है। यहां त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए इसे लागू किया गया है। वहीं, धारा 144 को 8 नवंबर तक लागू रखने का आदेश जारी किया गया है। नवंबर तक लागू रखने का आदेश जारी किया गया.. बता दें कि लखनऊ प्रशासन की ओर से धारा …

लखनऊ। राजधानी में धारा 144 लागू कर दिया गया है। यहां त्योहारों और परीक्षाओं को देखते हुए इसे लागू किया गया है। वहीं, धारा 144 को 8 नवंबर तक लागू रखने का आदेश जारी किया गया है।

नवंबर तक लागू रखने का आदेश जारी किया गया..

बता दें कि लखनऊ प्रशासन की ओर से धारा 144 को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। नवदुर्गा, रामनवमी, दशहरा, बारा वफात, दीपावली, भाई दूज के चलते धारा 144 को लागू किया गया है।

इसके लागू होने के बाद बगैर इजाजत के भीड़ जुटाने पर पाबंदियां लगाई गई है। इसके साथ ही सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली सामग्री छापने पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही राजधानी में किसी भी धरना प्रदर्शन, रैली पर रोक रहेगी।

पुलिस, सफाई व स्वास्थ्य कर्मियों पर अभद्रता पर कड़ी कार्रवाई के आदेश..

साथ पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ विभाग, सफाई कर्मियों के साथ अभद्रता, मारपीट पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस की ओर से लगाए गए ड्रोन कैमरे, बैरियर, सीसीटीवी, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से छेड़छाड़ करने पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे