शिरडी: भक्त साईं बाबा के कल से कर सकेंगे दर्शन, यह होंगे नियम

कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों के तहत मंदिरों को भक्तों के लिए बंद कर दिया था। अब भक्तों के मन की मुराद पूरी हो गई। भक्त कल से शिरडी के साईं बाबा के दर्शन कर सकेंगे। कोरोना के केस में कमी आने के बाद प्रशासन ने मंदिरों को खोलने का फैसला कर लिया है। …
कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों के तहत मंदिरों को भक्तों के लिए बंद कर दिया था। अब भक्तों के मन की मुराद पूरी हो गई। भक्त कल से शिरडी के साईं बाबा के दर्शन कर सकेंगे। कोरोना के केस में कमी आने के बाद प्रशासन ने मंदिरों को खोलने का फैसला कर लिया है।
सात अक्टूबर से भक्तों के लिए शिर्डी साईं मंदिर को खोल दिया जाएगा। शिर्डी स्थित साईं मंदिर को 17 मार्च 2020 को बंद किया गया था। यह मंदिर नौ माह तक बंद रहा था फिर 16 नवंबर 2020 को खोला गया था। 2021 अप्रैल में दूसरी लहर आने के बाद मंदिर को भक्तों के लिए फिर से बंद कर दिया गया था।
कोरोना के मद्देनज़र मंदिर प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। अब भक्त प्रतिदिन सुबह के 6.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक ही भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे। साई बाबा की रात के 10.30 पर होने वाली सेज आरती और सुबह के 4.30 पर होने वाली काकड़ आरती में भक्त शामिल नहीं होंगे।
यह होंगे नियम
- साईं बाबा मंदिर में सत्यनारायण पूजा और अभिषेक फिलहाल बंद रहेगा
- मंदिर में किसी को भी समाधि को छूने की अनुमति नहीं, सिर्फ हाथ जोड़कर निकलना होगा
- भक्तों के बीच 6 फुट का अंतर रखा जाएगा
- प्रशासन के नियमो के अनुसार 65 साल और 10 साल से कम उम्र के लोगो को मंदिर मे आने की मनाही होगी
- मंदिर को हर 2 घंटे में सेनेटाइज किया जाएगा
- शुरू के दिनो में मंदिर में रोजाना 15 हजार भक्त ही साईं बाबा के दर्शन कर पाएंगे
- हर घंटे में 1150 भक्तो को दर्शन की अनुमति दी जाएगी
- इस तरह से क्रमवार एक दिन में 15 हजार भक्त दर्शन कर सकेंगे
- ऑनलाइन 5 हजार, ऑफलाइन 5 हजार और वीआईपी शुल्क के जरिए 5 हजार भक्त दर्शन कर पाएंगे
- बाबा के चढावे के लिए आने वाले हार, फूल नारियल पर पांबदी लगी रहेगी
- गुरूवार शाम को बाबा की निकलने वाली पालकी पर रोक लगी रहेगी
यह भी पढ़े-
राधा-कृष्ण अंतिम भेंट: जब राधा ने कहा- नहीं कृष्ण अब तुम कान्हा नहीं रहे, बहुत बदल गए हो…