अमेठी: ‘आयुष आपके द्वार’ के तहत मेले का आयोजन, कोविड किट का किया गया वितरण

अमेठी। प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना मरीजों का घर पर ही इलाज हो, के लिए होम्योपैथिक अधिकारी व कर्मी कदम से कदम मिलाते हुए गांवों से लेकर पुरवों तक कैम्प लगाकर मरीजों को चिन्हित कर दवा दे रहे हैं और कोविड के प्रकोप से बचने के तरीके के साथ कोविड किट को वितरित कर रहे …
अमेठी। प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना मरीजों का घर पर ही इलाज हो, के लिए होम्योपैथिक अधिकारी व कर्मी कदम से कदम मिलाते हुए गांवों से लेकर पुरवों तक कैम्प लगाकर मरीजों को चिन्हित कर दवा दे रहे हैं और कोविड के प्रकोप से बचने के तरीके के साथ कोविड किट को वितरित कर रहे हैं।
विदित हो कि जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी की टीम जिले के विभिन्न विद्यालयों, सरकारी संस्थानों में आयुष मेले का आयोजन हो रहा है। विदित हो कि राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा प्रभारी गौरीगंज डॉ.सुरेश कुमार “आयुष आप के द्वार” के तहत प्राथमिक विद्यालय असैदापुर व डी आर इण्टर कालेज टिकरिया में पोषण माह की थीम पर राष्ट्रीय पोषण माह शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों को ज्वार, बाजरा, जौ, मक्का और फलों-सब्जियों आदि के सेवन से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।
असैदापुर शिविर में 124 व डी आर मेमोरियल इंटर कालेज में 600 छात्र, छात्राओं, अध्यापकों व अभिभावकों को कोरोना किट का वितरण किया गया। 20 बच्चों को सीएएलसी फास, एफईआर फास व कृमिनाशक दवा का वितरण किया गया। बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में कोरोना किट वितरित किया गया। कैम्प के दरम्यान 46 रोगियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी।