ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी में यहां मिली अरबपति बुजुर्ग की लाश, वजह हैरान करने वाली

ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी में यहां मिली अरबपति बुजुर्ग की लाश, वजह हैरान करने वाली

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में बुधवार रात करीब 11:30 बजे एक अरबपति की लाश उसी के बाथरूम में पड़ी मिली। मुंह और नाक से खून निकल रहा था, जबकि शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले हैं। मामले में खास बात यह है कि जिस शख्स ने मृतक को अस्पताल पहुंचाया, …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में बुधवार रात करीब 11:30 बजे एक अरबपति की लाश उसी के बाथरूम में पड़ी मिली। मुंह और नाक से खून निकल रहा था, जबकि शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मिले हैं। मामले में खास बात यह है कि जिस शख्स ने मृतक को अस्पताल पहुंचाया, उसी पर मृतक की बेटियों ने कत्ल का इल्जाम लगाया है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

मृतक हंसा दत्त जोशी (65) पुत्र स्व.चूड़ा मणि जोशी मूलरूप से भीमताल के रहने वाले थे और यहां हल्द्वानी में ऊँचापुल में रहते थे। हंसा के भतीजे दीपक जोशी ने बताया कि उनके पास करीब 2 अरब की जमीन बताई जा रही, जो हाइवे से लगी हुई है और इसी को कत्ल की असल वजह बताई जा रही है। हंसा की बेटी सौम्या की माने तो रात करीब साढ़े 11 बजे उनके पास पिता हंसा के पड़ोसियों का फोन आया। पड़ोसियों ने बताया कि कुछ लोग आए थे और वो एम्बुलेंस से उनके पिता को ले गए हैं और जाने से पहले कह गए कि बेटियों को फोन करके बता देना। हंसा को ले जाने वाले लोगों ने पड़ोसियों को यही बताया था कि हंसा बाथरूम में पड़े मिले थे।

हंसा की दो बेटियां सौम्या और प्राची हैं। दोनों दिल्ली रहती हैं और एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं। पत्नी की एक अरसा पहले मौत हो गई थी और तब से हंसा अकेले ही रहते थे। लॉक डाउन के बाद से बेटियां हल्द्वानी में श्यामा अपार्टमेंट के पास अपने ताऊ नारायण दत्त जोशी के साथ रह रही है।

हंसा दत्त जोशी की 38 बीघा जमीन का मसला बताया जा रहा है। जिस पर कुछ दिन पहले ही कोर्ट से स्टे मिला था। बताते हैं कि इस जमीन पर कुछ लोगों की नजर है, जो रात के अंधेरे में जमीन कब्जा रहे थे और इस जमीन पर लंबे समय से विवाद चल रहा है। हालांकि जमीन हंसा की पुस्तैनी जमीन बताई जा रही है और दो लोगों पर कब्जे और कत्ल का आरोप है। फोरेंसिक टीम और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ताजा समाचार