कुशीनगर: मथौली-रामकोला मार्ग की गुणवत्ता जांच के लिए टीएससी टीम ने लिया सैम्पल

कुशीनगर: मथौली-रामकोला मार्ग की गुणवत्ता जांच के लिए टीएससी टीम ने लिया सैम्पल

कुशीनगर। जिले के मथौली-रामकोला मार्ग की जांच हेतू लखनऊ से पहुंची टीएससी की टीम ने सांसद विजय कुमार दुबे की उपस्थिति में मंगलवार को कुस्महां गांव के समीप सड़क खोदवाकर उसमें लगे मटेरियल की जांच के लिए सैम्पल लखनऊ ले गई। बता दें कि करीब 22 करोड़ की लागत से बनी मथौली-रामकोला मार्ग भ्रष्टाचार की …

कुशीनगर। जिले के मथौली-रामकोला मार्ग की जांच हेतू लखनऊ से पहुंची टीएससी की टीम ने सांसद विजय कुमार दुबे की उपस्थिति में मंगलवार को कुस्महां गांव के समीप सड़क खोदवाकर उसमें लगे मटेरियल की जांच के लिए सैम्पल लखनऊ ले गई।

बता दें कि करीब 22 करोड़ की लागत से बनी मथौली-रामकोला मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिम्मेदारों के द्वारा भ्रष्टाचार इस कदर किया गया कि सड़क बनने के मात्र एक महीने में टूटने व धंसने लगी थी। जैसे ही भ्रष्टाचार की खबरें मीडिया में आने लगी ठेकेदार द्वारा जगह-जगह मरम्मत कार्य शुरू कराने लगा। मरम्मत के बाद भी उक्त जगह सड़के फिर टूटने लगी और सड़क की गुणवत्ता की पोल खुल गई कि सड़क बनवाने में भ्रष्टाचार कैसे किया गया है।

इस भ्रष्टाचार में जितना दोषी ठेकेदार है उतना ही जनप्रतिनिधि व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी हैं। भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत थी कि सड़क बनने के चार माह में चार बार टूटकर बिखर गई। अब अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़क बनवाने में भ्रष्टाचार कितने बड़े पैमाने पर हुआ है।

उधर जनहित को देखते हुए कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने रामकोला-मथौली मार्ग की गुणवत्ता की जांच हेतू लखनऊ से बुलवाई गई टीएससी की टीम ने कुस्महा गांव के समीप सांसद,  अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग हेमराज सिंह, सहायक अभियंता डीएन वर्मा व अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में सड़क की जांच किया व सड़क में लगे मैटेरियल को लखनऊ की लैब में जांच के लिए सैम्पल सील कर ले गई। अब जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि उक्त सड़क निर्माण में कितना भ्रष्टाचार हुआ है, कितने पर गाज गिरती है या जांच के नाम पर लीपापोती न हो जाए, यह समय बताएगा।

ताजा समाचार

दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया
Jagrana Murder Case : गाली देने पर विधि छात्र ने की थी वृद्धा की ईंट व रॉड से पीटकर हत्या