रायबरेली: सीएचसी में जलाई गई लाखों की दवा, अधीक्षक निलंबित

रायबरेली: सीएचसी में जलाई गई लाखों की दवा, अधीक्षक निलंबित

रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में मंगलवार को जनरक्षक दवाएं चुपचाप जलाई गईं। ऐसे में किसी ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों समेत मीडियाकर्मियों को दे दी। मौक पर पड़ताल करने पर लाखों की दवाएं जलती मिलीं। एसडीएम ने भारी मात्रा में दवाओं को पानी डलवाकर जलने से बचाकर मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी है। …

रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में मंगलवार को जनरक्षक दवाएं चुपचाप जलाई गईं। ऐसे में किसी ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों समेत मीडियाकर्मियों को दे दी। मौक पर पड़ताल करने पर लाखों की दवाएं जलती मिलीं। एसडीएम ने भारी मात्रा में दवाओं को पानी डलवाकर जलने से बचाकर मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में लम्बे समय से भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसकी एक बानगी मंगलवार को दवाओं के जलाने के रूप में देखने को मिली। मरीजों को बांटने के लिए आने वाली लाखों रूपए कीमत की दवाएं अस्पताल के पिछले हिस्से में बने गड्ढ़े में डालकर जला दी गईं। किसी ने इसकी सूचना मीडियाकर्मियों को दे दी।

मीडियाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे किसान नेता रमेश सिंह ने दवाएं जलती देख उसका वीडियो उच्चाधिकारियों को भेजते हुए एसडीएम,डीएम व सीएमओ को फोन कर सूचना दी। कुछ देर में ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम विजय कुमार ने आग को बुझवाते हुए दवाएं निकलवाई और बोरो में भरवाकर सुरक्षित किया। उनके साथ नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश पांडेय भी मौजूद रहे।

इसके बाद पहुंचे सीएमओ ने भी मौके का निरीक्षण करते हुए वहां पड़ी दवाएं उठवाकर देखी तो उनमें नवंबर 2021 से लेकर जनवरी 2022 में एक्सपायरी होने वाली दवाएं पड़ी मिली। एसडीएम के पूंछने पर पहले तो सीएचसी अधीक्षक डॉ.राजीव गौतम ने एक्सपायरी दवाओं को जलाए जाने की बात कही लेकिन जब एसडीएम ने उन्हें दवाओं पर पड़ी एक्सपायरी डेट दिखाई तो उनका कहना था कि दवाएं कैसे जलाई जा रही हैं उन्हें जानकारी ही नहीं है।

मामले को लेकर भाजपा किसान नेता रमेश सिंह ने सीएचसी अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित न किए जाने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वहीं उपजिलाधिकारी विजय कुमार का कहना है कि वह जीवन रक्षक दवाओं को जलाया जाना गंभ्ज्ञीर मामला है। वह मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेंगे।

ताजा समाचार