पीलीभीत: वरुण गांधी ने गन्ना मूल्य बढ़ाने पर जताया आभार, कहा- 400 रुपए प्रति क्विटल होने चाहिए गन्ने के दाम

पीलीभीत,अमृत विचार। सांसद वरुण गांधी द्वारा किसानों के समर्थन में लिखी चिट्ठी और लगातार किए जा रहे ट्वीट भाजपा समेत पूरे विपक्ष में हलचल मचाए हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक के बाद एक चिट्ठी लिख चुके सांसद वरुण गांधी ने अब गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर भी ट्वीट किया है। उसमें सांसद …
पीलीभीत,अमृत विचार। सांसद वरुण गांधी द्वारा किसानों के समर्थन में लिखी चिट्ठी और लगातार किए जा रहे ट्वीट भाजपा समेत पूरे विपक्ष में हलचल मचाए हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक के बाद एक चिट्ठी लिख चुके सांसद वरुण गांधी ने अब गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर भी ट्वीट किया है।
उसमें सांसद ने कहा कि गन्ने का समर्थन मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने के लिए सीएम योगी का आभार, लेकिन यह मूल्य वृद्धि नाकाफी है। महंगाई और बढ़ी लागत को देखते हुए राज्य सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करे।
अपने ट्वीट में सांसद ने लिखा कि राज्य सरकार गन्ने के रेट बीते बरसों में गन्ना बुवाई से लेकर कीटनाशक लगाने में बढ़ती लागत और महंगाई के अनुरूप बढ़ाए। सरकार किसानों को सरकार 50 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे या फिर गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करे। वरुण गांधी का कहना है कि पीलीभीत के गन्ना किसानों ने उनसे कुछ दिन पहले गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कही थी।
उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सत्र में गन्ने का रेट ₹350/क्विंटल घोषित करने के लिए योगी जी का आभार।
मेरा निवेदन है कि कृपया इस पर पुनर्विचार कर बढ़ती लागत व महंगाई के अनुरूप ₹400 का रेट घोषित करें या सरकार की ओर से ₹50/क्विंटल का बोनस घोषित रेट के ऊपर अलग से देने की कृपा करें। pic.twitter.com/B07dUhtl2W
— Varun Gandhi (@varungandhi80) September 27, 2021
उसके लिए भी उन्होंने सरकार को पत्र लिखा था। वह कहना चाहते हैं कि गन्ना किसानों की आर्थिक हालत बहुत दयनीय बनी हुई है। गन्ने का उचित मूल्य न मिलने से किसान कर्ज में डूबते चले जा रहे हैं। सरकार ने 25 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना मूल्य जरूर बढ़ाया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करें या किसानों को अलग से 50 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे।
वरुण के ट्वीट से हलचल
किसानों ने 27 सितंबर को भारत बंद का आवाहन किया था। किसानों के भारत बंद को विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस का भी समर्थन था। इसके चलते सांसद वरुण गांधी द्वारा किसानों के समर्थन में ट्वीट के ज्यादा मायने हैं। विपक्षी दल भी गन्ना मूल्य वृद्धि को अपर्याप्त मानते हुए उसे 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
सांसद वरुण गांधी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार चिट्ठी और विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए ट्वीट राजनीतिक क्षेत्र में हलचल पैदा कर रहे हैं। राजनीतिक पंडित सांसद वरुण के ट्वीट को अलग निहितार्थ से देख रहे हैं।
यह भी पढ़े-
पीलीभीत: पौत्र ही निकला वृद्धा नत्थो देवी का हत्यारा, गिरफ्तार कर भेजा जेल