मुरादाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो भाईयों की मौत, एक घायल

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार तड़के मुंडापांडे थाना क्षेत्र में जीरो पॉइंट पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई समेत 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार तड़के मुंडापांडे थाना क्षेत्र में जीरो पॉइंट पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई समेत 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही मौत हो गई। तीसरे घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मूंढ़ापांडे पुलिस ने दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
उत्तराखंड के रुद्रपुर की फुलसुंगा कॉलोनी निवासी राजपाल अपने भाई विनय पाल के साथ रविवार की रात मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव बुजपुर मान निवासी अपने मामा टीकाराम के घर आया था। रविवार तड़के राजपाल और विनय पाल अपने मामा के बेटे 23 वर्षीय आकाश के साथ किसी दोस्त से मिलने मुरादाबाद आ रहे थे। जीरो पॉइंट पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।
इस हादसे में राजपाल, उसका छोटा भाई विनय पाल और मामा का लड़का आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दातों में राजपाल को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि आकाश और विनय पाल को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। कुछ देर बाद आकाश ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतक आकाश के पिता टीकाराम ने बताया कि उनका बेटा पीतल फर्म में प्रभात मार्केट पर काम करता था। ममेरे फुफेरे भाइयों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।